देश व्‍यापार

Ujjwala Yojana : ये कागज हैं पास तो आपको फ्री में मिल सकता है LPG सिलेंडर

नई दिल्ली: अगर आप भी उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. इनके बिना आप इस स्कीम के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे और आपको मुफ्त सिलेंडर (Free Cylinder) का लाभ नहीं मिल पाएगा. यहां हम आपको इन जरूरी दस्तावेजों के बारे में बता रहे हैं, लेकिन इससे पहले इस योजना के बारे में जान लें.

1 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने साल 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत देश की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन (Gas Connection) उपलब्ध कराना है, ताकि वे धुएं से मुक्ति पा सकें. वहीं, 25 अगस्त से उत्तर प्रदेश (UP) में उज्जवला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत हुई. जहां पहले चरण में देश की करीब 8 करोड़ महिलाओं को धुएं से आजादी मिली, वहीं योजना के दूसरे चरण में राज्य की करीब 20 लाख महिलाओं को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है. वहीं, देशभर में 1 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य तय किया गया है.


ये कागजात जरूरी
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही उज्जवला योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं. जैसे, आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा उसके पास बीपीएल कार्ड (BPL Card), सब्सिडी पाने के लिए बैंक में सेविंग खाता (Savings Account), पहचान पत्र (Aadhaar Card या Voter ID Card) और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए, जो आवेदन करते समय काम आएगा. महिला के परिवार में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन (LPG Gas Connection) नहीं होना चाहिए.

इस तरह करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले pmuy.gov.in पर जाएं. इसके बाद Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करें. इधर आपको इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी गैस कंपनी के विकल्प दिखेंगे. इनमें से कोई एक सेलेक्ट कर लें. इसके बाद सभी डिटेल्स भरें. डॉक्युमेंट्स वेरिफाई होने के बाद आपने नाम पर एलपीजी गैस कनेक्शन जारी हो जाएगा. यहां बता दें कि दूसरे चरण में LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी मुफ्त होगी. साथ ही गैस स्टोव भी दिया जाएगा.

Share:

Next Post

आजम खान पर कार्रवाई से भड़के पूर्व राज्यपाल, CM योगी पर दिया विवादित बयान

Sun Sep 5 , 2021
लखनऊ: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने योगी सरकार की तुलना शैतान और खून पीने वाले दरिंदे से की. अजीज कुरैशी ने आजम खान पर कार्रवाई को इंसान और शैतान की लड़ाई करार दिया है. कुरैशी ने आजम […]