img-fluid

अगर कामयाब हुआ Airtel का ये प्लान, तो ‘फूट-फूटकर’ रोएंगे स्कैम करने वाले

May 26, 2025

डेस्क: Cyber Fraud और Online Scam के बढ़ते मामलों को देखते हुए Airtel ने फ्रॉड और स्कैम से लड़ाई में Reliance Jio और Vi का साथ मांगा है. एयरटेल ने सरकार और ट्राई को इस बात की जानकारी दी है कि करोड़ों टेलीकॉम यूजर्स को बचाने के लिए वोडाफोन आइडिया और जियो को लेटर लिखकर इस समस्या से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव रखा है. अगर एयरटेल को वीआई और जियो का साथ मिल जाता है तो फ्रॉड करने वालों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.

वीआई और जियो को लिखे लेटर में एयरटेल ने बताया कि भारत में 2024 के शुरुआती 9 महीनों में 17 लाख से ज्यादा साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें दर्ज की गई हैं. 17 लाख से ज्यादा मामलों में ठगी करने वालों ने लोगों से 11000 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है.


एयरटेल ने ज्वाइंट टेलीकॉम फ्रॉड इनिशिएटिव शुरू करने का प्लान बनाया है जिसके लिए एयरटेल को जियो और वोडाफोन का साथ चाहिए. इस प्लान के तहत कंपनियां रियल टाइम फ्रॉड इंटेलिजेंस शेयरिंग और क्रॉस नेटवर्क कॉर्डिनेशन के जरिए फ्रॉड और स्कैम का पता लगाएंगी और उन्हें रोकने का काम करेंगी. एयरटेल ने ट्राई चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी और टेलीकॉम सचिव नीरज मित्तल को लिखे लेटर में इस बात की जानकारी दी है.

साइबर क्रिमिनल शातिर हो गए हैं, लोगों को ठगने के लिए फर्जी लोन ऑफर, फिशिंग लिंक्स और फ्रॉड पेमेंट पेंज जैसे हथकंडें अपनाए जा रहे हैं. एयरटेल का कहना है कि टेलीकॉम फ्रॉड, स्पैम और स्कैम से बचने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों को एकजुट होना होगा.

एयरटेल ने पिछले साल अक्टूबर में भी सभी टेलीकॉम कंपनियों से अनचाहे कमर्शियल मैसेज से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करने के लिए साथ मांगा था. उस वक्त एयरटेल ने इस बात का सुझाव दिया खथा कि कॉरपोरेट कनेक्शन की डिटेल तय फॉर्मेट में शेयर की जानी चाहिए जिससे स्पैम पर नजर रखी जा सके.

Share:

  • भारत में कब से चलेगी बुलेट ट्रेन, सामने आयी संभावित तारीख, जाने मुंबई तक कब पूरा होगा काम

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Bullet train project) के लिए मुंबई से अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad) के बीच 508 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (High-speed rail corridor) तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2028 तक यह गुजरात में साबरमती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved