इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में सडक़ों पर पानी बहाया तो होगा कड़ा जुर्माना

 

सर्विस सेंटर संचालकों को निगम की दो टूक
कल निरंजनपुर में ऐसा ही मामला पकड़े जाने पर किया 20 हजार का स्पॉट फाइन
इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने शहर के सभी सर्विस सेंटर संचालकों (Service Center Operators) को हिदायत दी है कि वे सडक़ों पर पानी न बहाएं, अन्यथा उनके खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी। शहर में कई स्थानों पर सर्विस सेटरों का पानी सडक़ों पर बहता रहता है। इसी के चलते कल निगम ने निरंजनपुर (Niranjanpur) क्षेत्र में 20 हजार रुपए का स्पॉट फाइन ( Spot Fine) किया।


शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से बड़े-बड़े सर्विस सेंटर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। वहां कहीं बोरिंग तो कहीं नर्मदा के कनेक्शन लेकर गाडिय़ां धोई जा रही हैं। इस मामले में पूर्व में नगर निगम के जलकर विभाग (Water Department) की टीमों ने अभियान चलाकर सर्विस सेंटरों में चोरी-छिपे लिए गए नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की थी। बड़े पैमाने पर ऐसे मामले पकड़ में आए थे, जहां नर्मदा (Narmada) के बल्क कनेक्शन (Connection) लेकर गाडिय़ां धोई जा रही थीं। कल नगर निगम के आला अधिकारियों ने निर्देश दिए कि अलग-अलग वार्डों में बने सभी सर्विस सेंटरों को नोटिस थमाएं और सडक़ों पर पानी नहीं बहाने की सख्त हिदायत दी जाए। अगर उसके बावजूद कहीं ऐसा मामला सामने आता है तो उन पर कड़ा स्पॉट फाइन किया जाए। निगम की टीमों द्वारा सर्विस सेंटर संचालकों को इस प्रकार की हिदायत दे दी गई है। कल निरंजनपुर चौराहे पर अपर आयुक्त संदीप सोनी ने एक सर्विस सेंटर का पानी नाले में बहाए जाने के मामले को लेकर सीएसई राममनोहर गौसर को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद टीम ने 20 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया।


निगम के कई टैंकरों से आता है पानी
शहर के कई सर्विस सेंटरों पर पानी की व्यवस्था के लिए अलग-अलग जुगाड़ की गई है। इनमें अवैध रूप से लिए गए कनेक्शन के साथ-साथ कई सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा नगर निगम के टैंकरों से पानी रात में भरवा लिया जाता है। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आए थे और कुछ टैंकर चालकों पर कार्रवाई भी की गई थी। फिलहाल निगम के टैंकरों से पानी बांटने का सिलसिला वार्डों में जारी है, लेकिन किराए के टैंकर अभी शुरू नहीं किए गए हैं।

Share:

Next Post

ISL-7: एटीके मोहन बागान को हराकर पहली बार चैम्पियन बना मुम्बई

Sun Mar 14 , 2021
एटीके मोहन बागान के लिए डेविड विलियम्स ने 18वें मिनट में गोल किया, जबकि मुम्बई सिटी एफसी का पहला गोल विपक्षी टीम के खिलाड़ी टिरी ने 29वें मिनट में आत्मघाती गोल के रूप में किया। वहीं, बिपिन ने 90वें मिनट में टीम को पहली बार आईएसएल चैम्पियन बनाने वाला गोल किया। इस हार के साथ […]