जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

अगर आप भी करते हैं ये काम तो शनिदेव से न डरें, ऐसे लोगों को परेशान नहीं करते शनि

नई दिल्ली। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव (Shanidev) न्याय के साथ-साथ कर्म के भी देवता हैं क्योंकि वे हर किसी के कर्मों के हिसाब से ही उसे शुभ और अशुभ फल देते हैं। यही कारण है कि कहा जाता है कि अगर शनिदेव के अशुभ प्रभाव और छाया से बचना है तो अपने कर्मों में सुधार करें। शनिदेव का नाम सुनते ही अधिकतर लोग डर जाते हैं क्योंकि शनि की अशुभ छाया (Bad effects of shani) जिस पर पड़ जाए उसे जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

मकर, कुंभ, तुला राशि वालों पर शनि का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता
वैसे तो कुछ ग्रह नक्षत्रों की दशा भी ऐसी होती है कि कुछ विशेष जातकों और राशिवालों पर शनि की कुदृष्टि नहीं होती और ना ही शनि की साढ़ेसाती (Shani ki sadhesati) या शनि की ढैय्या (Shani ki dhayya) का कोई प्रभाव पड़ता है। अगर आपकी राशि मकर, कुंभ या तुला है तो खुश हो जाइए। शनिदेव, मकर और कुंभ (Capricorn and Aquarius) इन दो राशियों के राशि स्वामी हैं इसलिए शनि के बुरे प्रकोप या साढ़े साती का बुरा प्रभाव इन राशि वालों पर नहीं पड़ता। वहीं तुला राशि (Libra) में शनि उच्च के होते हैं ऐसे में इन राशि वालों पर भी शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या होने पर भी इन पर बुरा असर नहीं होता।

कर्म और आदत सुधाकर भी शनि की कृपा पा सकते हैं, 

  • ग्रह नक्षत्रों के अलावा आप अपने कर्मों और आदतों में सुधार करके भी शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं और ऐसे लोगों पर भी शनिदेव की कृपा रहती है और वे उन्हें परेशान नहीं करते।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप ईमानदारी के साथ बिना किसी और का नुकसान किए, सही और धर्म की राह पर चलकर पूरी मेहनत के साथ अपना काम करके पैसे कमाते हैं (Work hard) तो शनिदेव आपसे कभी नाराज नहीं होंगे और आप पर उनकी कृपा बनी रहेगी।
  • शनिदेव को साफ-सफाई रखने वाले लोग भी पसंद आते हैं (Cleanliness and hygiene)। लिहाजा नाखूनों को गंदा न रखें, नाखून काटते रहें और नाखून को दांत से चबाने की आदत तुरंत बदल दें। इसके अलावा हर दिन स्नान करके साफ सुथरे और पवित्र बने रहें। ऐसे लोगों की भी शनिदेव मदद करते हैं।
  • अगर आप भी अपने सामर्थ अनुसार गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करते हैं तो समझ जाइए कि शनिदेव की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी (Helping others)। इसके अलावा काला चना, काला तिल, उदड़ दाल, कपड़े, छाता आदि दान करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। साथ ही हमेशा बुजुर्गों का सम्मान करें।
  • भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करने वालों से भी शनिदेव प्रसन्न रहते हैं। जिनके ईष्टदेव हनुमान जी हैं, शनिदेव हमेशा उनकी रक्षा करते हैं। इसके अलावा कृष्ण जी की भक्ति करने वालों पर शनिदेव की कृपा रहती है।
Share:

Next Post

राउल कास्त्रो का कम्यूनिस्ट पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा

Sat Apr 17 , 2021
  हवानाः क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने शुक्रवार को कहा कि वह कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे रहे हैं और युवा पीढ़ी को पार्टी का नेतृत्व सौंप रहे हैं। इस द्वीप देश में पिछले करीब छह दशक में पहली बार ऐसा होगा, जब कास्त्रो परिवार का कोई सदस्य देश […]