बड़ी खबर राजनीति

‘सरकार बचाने की कोशिश की तो पवार को घर जाने नहीं देंगे’, संजय राउत का केंद्रीय मंत्री पर बड़ा आरोप


मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच संजय राउत बार-बार मीडिया में आकर भारतीय जनता पार्टी पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस बार राउत ने केंद्रीय मंत्री पर शरद पवार को धमकी देने का आरोप लगाया है। राउत ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को धमकी दी है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है। राउत ने कहा कि अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है?


संख्या बल कागज पर ज्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई कानूनी होगी
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि संख्या बल कागज में ज्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई कानूनी लड़ाई होगी। हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है।

सीएम उद्धव की अध्यक्षता में बैठक
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है।

जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरेंगे: राउत
राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट जो हमें चुनौती दे रहा है, उसे यह महसूस करना चाहिए कि शिवसेना के कार्यकर्ता अभी सड़कों पर नहीं उतरे हैं। इस तरह की लड़ाई या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर। जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

Share:

Next Post

Maharashtra Political Crisis : पहले भी अपनों की लड़ाई में बागियों ने किया था पार्टियों पर कब्जा, ये हैं बगावत के पांच किस्से

Fri Jun 24 , 2022
नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान जारी है। संकट सरकार पर तो है ही शिवसेना (Shiv Sena) के अस्तित्व पर भी है। इस बगावत (rebellion) से इस बात के भी कयास लग रहे हैं कि क्या शिवसेना अब ठाकरे परिवार के साये से बाहर निकल जाएगी? जिस शिवसेना को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) […]