जीवनशैली

बालों की समस्‍या से पाना है छुटकारा तो ट्राई करें कद्दू का हेयर मास्‍क


महिलाएं अक्सर दो मुहें बाल को लेकर काफी परेशान रहती हैं। हेयर ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने के बाद भी दो मुहें बाल कम नहीं होता है। दो मुहें बालों से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू तरीके का इस्तेमाल कर सकती हैं। कद्दू और तेल का इस्तेमाल कर दो मुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। कद्दू और तेल बालो की डीप कंडीशन करते हैं। बालों के विकास के लिए भी कद्दू काफी लाभदायक होता है। चलिए जानते है कद्दू से बालों की केयर करने का तरीका।
कद्दू हेयर मास्क
50 ग्राम कद्दू का पल्प, 1 टीस्पून ओटमील पाउडर, नारियल का तेल, 50 ग्राम शिया बटर, ऑलिव ऑयल लें। शिया बटर, नारियल तेल और कद्दू के पल्प को एक साथ मिला लें। इब इसमें ओटमील पाउडर मिलाएं। इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इके बाद इस मास्क को बालों में अच्छे से लगाएं। 30 मिनट बाद सर धो लें। आप इस पेस्ट को फ्रीज में रखकर पांच दिनों तक यूज कर सकती हैं।
कद्दू और तेल
बालों के देखभाल के लिए कद्दू के साथ नारियल तेल की भी जरुरत होती है। तेल की मदद से कद्दू में मौजूद विटामिन्स और न्यूट्रिएंट्स मिल सके। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए नारियल तेल और कद्दू के तेल को एक साथ गर्म करें। ध्यान रहे कि आप दोनों तेल की एक जैसी मात्रा लें। धीमी आंच पर तेल को गर्म करें। कद्दू और नारियल के तेल के को जड़ो से लेकर टिप्स तक लगाएं।
डीप कंडिशनर
बालों की डीप कंडिशनिंग करने के लिए आप कद्दू के साथ ओट्स मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलेगा। दो मुहें बालों की परेशानी कम होगी।
डल बालों के लिए
अगर आप अपने डल बालों से काफी परेशान है तो आप कद्दू के तेल का हेयर मिस्ट मास्क का यूज कर सकते हैं। इससे बाल शाइनी और सिल्की हो जाएंगे। कद्दू के बीच का तेल लें। इसमें थोड़ा पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डाल लें। आप इस स्प्रे में नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। इस स्पे को आप अपने बालों मे लगाएं। इससे आपके डल और बेजान बाल ठीक हो जाएंगे।

Share:

Next Post

पीएम मोदी ने कहा, कश्मीर में प्रक्रिया पूरी होते ही होंगे चुनाव, लद्दाख बनेगा कार्बन न्यूट्रल स्टेट

Sat Aug 15 , 2020
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले से संबोधन में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने को एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि 370 को हटाए जाने के बाद दलितों-वंचितों-शरणार्थियों और महिलाओं को वे सभी अधिकार मिल गए, जो इसके चलते नहीं दिए जा रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर […]