टेक्‍नोलॉजी देश

क्या फ्लाइट में लेना चाहते हैं अपनी पसंद की सीट तो जान लीजिए नए नियम ?

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडिगो (Indigo) ने नए साल पर अपने ग्राहकों को झटका दिया है. इंडिगो ने सीटों के चयन के लिए शुल्‍क में इजाफा किया है. अब अगली पंक्ति की सीटों (Front Row Seats) के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इंडिगो (Indigo)की फ्लाइट में पैर (legroom) रखने की अधिक जगह वाली अगली सीटों के लिए यात्रियों को अब 2000 रुपये का भुगतान करना होगा.

कंपनी की ओर से नई दरों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है. एयरलाइन की वेबसाइट पर विभिन्न सेवाओं के लिए तय शुल्कों के अनुसार, 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में खिड़की या गलियारे की सीट का चयन करने पर 2,000 रुपये का खर्च आएगा, जबकि बीच की सीट होने पर यह राशि 1,500 रुपये होगी.

150 से 2000 रुपये तक का चार्ज
एयरलाइन की ओर से 150 रुपए से लेकर 2000 तक चार्ज लिया जा रहा है. कुछ एक्सएल सीटों को एयरलाइन द्वारा 1400 रुपये से लेकर 2000 रुपए तक चार्ज लिया जा रहा है. एयरलाइन की ओर से मिडिल सीटों के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. एटीआर 72-600 द्वारा संचालित उड़ानों की सीट चयन के मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिनमें से 40 से अधिक एयरलाइन के पास हैं.

Share:

Next Post

फुटबॉल जगत के दिग्‍गज फ्रांज बेकेनबाउर का निधन, जर्मनी को दो बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन

Tue Jan 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पिछले कुछ दिनों में फुटबॉल जगत से दूसरी बड़ी खबर सामने आई है. मारियो जगालो(Mario Zagallo) के बाद अब जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर और कोच रहे फ्रांज बेकेनबाउर (Franz Beckenbauer) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस दिग्गज ने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. परिवार ने […]