देश

ऑक्‍सीजन की कमी दूर करने IFFCO भी आया आगे, लगाएगा तीन प्‍लांट, फ्री देगा सप्‍लाई


नई दिल्‍ली । कोऑपरेटिव फर्टिलाइज़र कंपनी IFFCO (Cooperative Fertilizer Company ) ने मौजूदा महामारी से पैदा हुए हालात में मदद के लिए एक खास ऐलान किया है. IFFCO अब गुजरात में ऑक्‍सीजन प्‍लांट (Gujarat Oxygen Plant) लगाएगी और अस्‍पतालों को मुफ्त में ऑक्‍सीजन (Oxigen) की सप्‍लाई करेगी. IFFCO ने यह भी कहा कि वो देशभर के अलग-अलग हिस्‍सों में तीन नये ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाकर लोगों की मदद करेगी. रविवार को इफ्फको के प्रबंध निदेशक Managing Director और सीईओ IFFCO CEO यू एस अवस्‍थी (US Avsti) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी.



अवस्‍थी ने ट्वीट में लिखा, ‘देश को अपनी सेवा देने के लिए इफ्फको प्रतिबद्ध है. हम गुजरात के कलोल यूनिट में 200 क्‍यूबिक मीटर/घंटे की क्षमता से उत्‍पादन के लिए ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगा रहे हैं. इफ्फको मुफ्त में इस ऑक्‍सीजन को अस्‍पतालों को देगा. ऑक्‍सीजन का एक सिलेंडर 46.7 लीटर का होगा.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि कलोल का ऑक्‍सीजन प्‍लांट मेडिकल ग्रेड का ऑक्‍सीजन जेनरेट करेगा और हर रोज 700 D टाइप सिलेंडर्स भरेगा. इसके अलावा मांग के आधार पर हर रोज 300 मीडियम B साइज सिलेंडर भी भरेगा. अस्‍पतालों में इनकी सप्‍लाई मुफ्त में की जाएगी. इसके अलावा मौजूदा महामारी के समय देश की मदद के लिए इफ्को तीन और ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाएगा.

अवस्‍थी ने कहा, ‘अस्‍पतालों के लिए इफ्फको मुफ्त में सिलेंडर्स भरेगा. उन्‍हें इन सिलेंडर्स को भरने के लिए खाली सिलेंडर्स लाना होगा. अगर इफ्फको से सिलेंडर्स लिया जाता है तो उनसे एक सिक्‍योरिटी डिपॉजिट भी ली जाएगी ताकि ऑक्‍सीजन की जमाखोरी न की जा सके.’

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहरे पहले की तुलना में और भी खतरनाक बताई जा रही है. कोविड-19 मरीजों की इलाज के लिए बड़ी मात्रा में ऑक्‍सीजन की मांग है. यही कारण है कि बीते कुछ दिनों में आक्‍सीजन सप्‍लाई में कमी की खबरें आ रही हैं. खासतौर से महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में भी ऑक्‍सीजन की कमी की जानकारी सामने आ रही है.

Share:

Next Post

हार के बाद बोले पंजाब किंग्स के कप्तान, कुछ रनों की कमी से मैच हारे

Mon Apr 19 , 2021
  मुंबई, पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते हुए लगा था कि 196 रन अच्छा लक्ष्य रहेगा लेकिन शायद उनकी टीम ने 10 से 15 रन कम […]