बड़ी खबर

देशभर के 15 लाख शिक्षकों को IGNOU देगा ट्रेनिंग, मंत्रालय ने लिया ये फैसला


नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) को छह महीने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए IGNOU देश भर के विश्वविद्यालयों और उनसे जुड़े कॉलेज के 15 लाख हायर एजुकेशन के शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा.

इस साल शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव है. IGNOU क्षेत्रीय केंद्र नोएडा के सीनियर क्षेत्रीय निदेशक, अमित चतुर्वेदी के अनुसार एनईपी-पीडीपी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति-व्यावसायिक विकास कार्यक्रम)- 36 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम इग्नू द्वारा विशेष रूप से उच्च शिक्षा संस्थानों / विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के लिए पेश किया जा रहा है.


उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि कार्यक्रम के पूरा होने पर उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षक एनईपी-2020 के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी से सुसज्जित होंगे.” उन्होंने कहा, “कार्यक्रम 6-9 दिनों के भीतर पूरा किया जा सकता है. मूल्यांकन और प्रमाणन के उद्देश्य से प्रतिभागियों को डिस्कशन फोरम टेस्ट (30 अंकों के लिए 15 एमसीक्यू) और कार्यक्रम- End टेस्ट (70 अंकों के लिए 35 एमसीक्यू) का प्रयास करना होगा. यदि वे टेस्ट में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो उन्हें कोर्स कंप्लीट करने का ई- सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि UGC द्वारा दिए जाने वाले मान्यता प्राप्त ई-सर्टिफिकेट API, CAS (Career Advancement Scheme) और अन्य कैरियर से जुड़े आवश्यकताओं के लिए मान्य होंगे.

Share:

Next Post

OnePlus ने लॉन्च किए 799 रुपये के इयरफोन, 1 सितंबर से बिक्री शुरू

Sat Aug 27 , 2022
नई दिल्ली। OnePlus ने नॉर्ड ब्रांडिंग के तहत भारत में एक नया ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने 3.5 एमएम जैक के साथ OnePlus Nord Wired इयरफोन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये कंपनी के पहले वायर्ड इयरफोन हैं। दरअसल, OnePlus Nord Wired इयरफोन की कीमत लीक हुई कीमत से बेहद […]