इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मछली काटने के हथियार से की थी हत्या, तीन गिरफ्तार


इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक शख्स की हत्या में फरार पड़ोसी और उसके बेटे सहित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बेटे का कहना है कि पिता के साथ मारपीट होते देख उससे रहा नही गया और मछली काटने का हथियार लेकर आया और हमला कर दिया।
बाणगंगा थाना टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि कुशवाह नगर के समीप जयराज नगर में 45 साल के रमेश तिवारी की पड़ोसी मुकेश ने मछली काटने के हथियार से हत्या कर दी थी। प्रांरभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि दोनों पक्ष पड़ोस में रहते है। एक प्लाट में पेड़ लगाने की बात पर विवाद हुआ था। जिसमें मौके पर पहले अशोक और रमेश भिड़ गए। जिसके बाद अशोक का बेटा मुकेश वहां पहुंचा और मछली काटने के हथियार से रमेश पर वार कर दिए। अशोक को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार किया था, जबकि फरार मुकेश को रात को बेटमा से थानेदार स्वराज ढाबी की टीम के आरक्षक राहुल भदौरिया और सौरभ बघेल ने एक ढाबे में दबिश देकर खाना खाते पकड़ा। हत्या में अशोक की पत्नी सुनिता को भी आरोपी बनाया गया है। उधर, गिरफ्तार मुकेश ने हत्या करना कबूल लिया और कहा कि उसे ऐसा पता चला था कि उसके पिता को रमेश पीट रहा था, जिसके बाद वह मौके पहुंचा।

Share:

Next Post

पांच साल तक की संदिग्ध मौतों से उठेगा पर्दा

Sat Aug 8 , 2020
– कई घटनाओं का अब पर्दा फाश हो सकेगा इन्दौर। पांच साल पुरानी मौतों की जांच व अंधेकत्लों तथा संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए कल से जिलेभर में एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान अनसुलझे मामलों का पर्दाफाश होने की संभावना है। अन्नपूर्णा क्षेत्र में पंजाब के एक वृद्ध की […]