बड़ी खबर व्‍यापार

IMF का अनुमान, इस साल 12.5 फीसदी रह सकती है India’s growth rate

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) ने साल 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate in the year 2021) बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान जताया है। आईएमएफ (IMF) ने कहा कि ये वृद्धि दर तेज उछाल के साथ चीन के मुकाबले भी ज्‍यादा होगी। गौरतलब है कि चीन दुनिया की एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था रहा है, जिसकी वृद्धि दर 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान भी सकारात्मक रही।

आईएमएफ ने अपने सालाना वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा कि साल 2022 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.9 फीसदी के आसपास आ जाएगी। मुद्राकोष ने विश्वबैंक के साथ होने वाली सालाना बैठक से पहले ये रिपोर्ट जारी की है। मुद्राकोष ने कहा कि 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकार्ड 8 फीसदी की गिरावट आई। लेकिन, इस साल वृद्धि दर 12.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जो कि बेहतर है।

वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने चीन की वृद्धि दर साल 2021 में 8.6 फीसदी तथा 2022 में 5.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि चीन की पिछले साल वृद्धि दर 2.3 फीसदी रही, जो कोविड-19 महामारी के दौरान भी सकारात्मक आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला दुनिया का एकमात्र बड़ा देश रहा है।

आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व के अनुमान के मुकाबले मजबूत पुनरूद्धार की उम्मीद कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर साल 2021 में 6 फीसदी और साल 2022 में 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है। उल्‍लेखनीय है कि साल 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 3.3 फीसदी की गिरावट रही। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बंगाल : Trinamool candidate ब्रात्य बसु के समर्थन में Jaya Bachchan ने किया रोड शो

Wed Apr 7 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में ममता बनर्जी का समर्थन (Mamta Banerjee’s support) करने पहुंचीं समाजवादी पार्टी की सांसद और महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan, Samajwadi Party MP and wife of megastar Amitabh Bachchan) ने पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया है। मंगलवार को […]