बड़ी खबर

नीतीश कुमार के आवास पर NDA की अहम बैठक आज, राजनाथ-फडणवीस होंगे शामिल


पटना। बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत के बाद नई सरकार के गठन का कवायद तेज हो गई। इसी कड़ी में आज बिहार चुनाव नतीजों (Bihar Election Results) के बाद रविवार को एनडीए विधायक दल की अहम बैठक है। इसमें जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी शामिल होंगे। साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी पहुंचेंगे।

जेडीयू, बीजेपी, HAM और VIP के नेता होंगे शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने का फैसला शुक्रवार को लिया गया। जब सीएम आवास पर बिहार में एनडीए के चार घटक दलों जेडीयू, बीजेपी, HAM और विकासशील इंसान पार्टी के नेताओं की एक ‘अनौपचारिक’ बैठक हुई थी। बैठक के बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया था कि रविवार 15 नवंबर को साढ़े बारह बजे बैठक शुरू होगी और इसमें आगे का फैसला किया जाएगा।

बीजेपी इस चुनाव में 74 सीट जीत कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है। जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी आलाकमान ने नीतीश कुमार को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने पर जोर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही नीतीश कुमार को सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन में सड़क पर उतरे हजारों लोग

Sun Nov 15 , 2020
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को समर्थन देने और राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हजारों लोग शनिवार को सड़क पर उतर गए। व्हाइट हाउस के पास फ्रीडम प्लाजा में शनिवार सुबह से ही समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा, दोपहर तक बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही, बता दें कि वहां वीमेन फॉर […]