आचंलिक

बीएससी प्रथम वर्ष के रिजल्ट में सुधार हो, एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

नागदा। बीएससी प्रथम वर्ष के परिणामों में कई छात्र-छात्राओं को जीरो अंक तो कईयों को सप्लीमेंट्री दी गई हैं। इसे लेकर सोमवार को एबीवीपी ने शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भास्कर पी. रेड्डी के नाम प्रोफेसर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्र-छात्राओं का क्रेडिट स्कोर सही रुप से अंकित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों बीएससी प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी हुआ है जिसमें कुछ विषय में अधिकतर छात्र-छात्राओं को जीरो क्रेडिट व सप्लीमेंट्री दी गई।


एबीवीपी ने प्राचार्य से मांग की है कि वे विक्रम विवि को इस बारे में सूचना देकर विद्यार्थियों के क्रेडिट स्कोर सही रूप से अंकित करवाएं। ज्ञापन सौंपते समय नगर मंत्री चेतन चौहान, नगर उपाध्यक्ष अक्की विश्वकर्मा, अभिषेक पहाडिया, सह मंत्री दिव्यांशु यादव, विद्यालय प्रमुख जयेश दलाल, कॉलेज अध्यक्ष अजय गुर्जर, कॉलेज मंत्री कुसुम देवड़ा, कॉलेज उपाध्यक्ष कुसुम बसेर, कीर्ति चौहान, कॉलेज सहमंत्री मोहित सिंह, अभिषेक, रानी व्यास, अंजली शर्मा, जया शर्मा, प्रितेश पोरवाल, प्रिंस ठाकुर आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

सिक्ख पंजाबी समाज के नगर कीर्तन में रहा भारी उत्साह

Tue Nov 15 , 2022
जुलूस में कारे, घुड़सवार, ढोल ताशे, डीजे, फूल बरसाने वाली तोप रही आकर्षण का केंद्र महिदपुर रोड। नगर में गुरुनानक जयंती तथा प्रकाश पर्व पर सिख समाज तथा पंजाबी समाज ने नगर कीर्तन निकाला जिसका अनेक स्थानों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। गुर निवास से शुरू हुए नगर कीर्तन जुलूस में तोप […]