भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार

  • 17 दिन में 88 फीसदी मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट में तेज़ी से सुधार आया है। यानि मरीजोंं के ठीक होने का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है। यहां जुलाई की तुलना में अगस्त में अब तक दोगुने मरीज ठीक हो चुके हैं। अगस्त के 17 दिन में 88 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। अब प्रदेश में नये केस और ठीक होने वाले मरीजों की तादाद में सिर्फ 12.5 फीसदी का अंतर रह गया है। स्वास्थ विभाग के अनुसार अगस्त के 17 दिन में 13771 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। सभी को इलाज के लिए कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। इसमें से 12056 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। इस हिसाब से कोरोना का रिकवरी रेट 87.55 फीसदी रहा। साथ ही नए पॉजिटिव मरीज और हर दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों का अंतर सिर्फ 12.5 फीसदी रह गया है।

इसलिए स्वस्थ हुए मरीज
मध्य प्रदेश में अभी तक का यह सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है। यानि इससे पहले अभी तक इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ होकर नहीं लौटे। मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने की दो वजह हैं-पहला ये है कि टेस्टिंग सुविधा बढऩे से पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से और ज्यादा मरीजों का टेस्ट होने लगा। दूसरा कारण ये है कि इनमें से ज्यादातर मरीज एसिंप्टोमैटिक हैं।

Share:

Next Post

100 पुराने क्षेत्रों में 165 और मिले कोरोना पॉजिटिव

Wed Aug 19 , 2020
– अब नए इलाके घटने लगे… 12 में मिले सिर्फ 14 मरीज सुखलिया और नेहरू नगर लगातार हॉटस्पॉट मल्हारगंज और एरोड्रम में मिले – 22 पॉजिटिव, महू में 12,राऊ में 5 तो बेटमा में आए 4 आए इंदौर।  प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 12 नए इलाकों में कुल 14 पॉजिटिव मरीजों […]