विदेश

इमरान खान फिर मुश्किल में, जानिए अब किस आरोप में जारी हुआ गैर जमानती वारंट

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामलों में कोर्ट से कभी समन जारी होता है, कभी जमानत मिलती है। इसी बीच ताजा मामले में पाकिस्तान की शीर्ष चुनाव संस्था चुनाव आयोग ने अवमानना के आरोप में इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने इसी अपराध के लिए पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया।

असंयमित भाषा के उपयोग पर की थी अवमानना की कार्रवाई
ईसीपी ने पिछले साल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख खान और पार्टी के पूर्व नेताओं चौधरी और असद उमर के खिलाफ चुनावी निगरानी संस्था और उसके प्रमुख, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के खिलाफ कथित रूप से असंयमित भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अवमानना कार्रवाई शुरू की थी। इमरान खान और चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आदेश सदस्य निसार दुर्रानी की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय ईसीपी पीठ ने पारित किया था, जब दोनों पीटीआई नेता कई चेतावनियों के बावजूद मंगलवार को उसके सामने पेश होने में विफल रहे।

25 जुलाई तक स्थगित कर दी सुनवाई
हालांकि, उमर को तब बख्श दिया गया जब उसके वकील ने ईसीपी को बताया कि उसके मुवक्किल को एक और मामले में भाग लेना है और एक चिकित्सा नियुक्ति करनी है, उसने उपस्थिति से छूट का अनुरोध किया है। चुनाव आयोग ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और वकील को इस संबंध में एक औपचारिक याचिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, लेकिन उसने खान और चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया और सुनवाई 25 जुलाई तक स्थगित कर दी।

Share:

Next Post

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना के बीच बारिश से जलभराव को लेकर छि‍ड़ गई लड़ाई

Tue Jul 11 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) और उपराज्यपाल (LG) वी.के.सक्सेना (VK Saxena) के बीच दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से (Due to Incessant Rains in Delhi) जलभराव को लेकर (Over Water-Logging) लड़ाई छि‍ड़ गई (Fight has been Started) । इससे पहले दिन में यमुना ब्रिज, मिंटो ब्रिज और जखीरा अंडरपास का दौरा करते […]