विदेश

इमरान खान का दावा- पीटीआई को कमजोर करने के लिए चल रही साजिश में पाक सेना शामिल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने सेना पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को कमजोर करने के लिए सेना साजिश रच रही है। ताकि पाकिस्तान में कमजोर सरकार हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में राजनीतिक इंजीनियरिंग अभी भी चल रही है। इमरान खान ने कहा कि दुर्भाग्य से हमने अतीत से कोई सबक नहीं सीखा है। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) पार्टी के का विलय किया जा रहा है, बीएपी को पीपीपी में धकेला जा रहा है और दक्षिण पंजाब में पीपीपी को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सरकार पंजाब में पीएमएल-एन को सत्ता में लाने की कर कोशिश
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने दावा किया कि सरकार पंजाब में पीएमएल-एन को सत्ता में लाने की कोशिश कर रही है। इमरान ने कहा कि पीटीआई को नुकसान पहुंचाने के लिए खैबर पख्तूनख्वा में खेल चल रहा है। उन्होंने देश में मौजूदा संकट के लिए पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को वैश्विक दाता एजेंसियों से बेलआउट पैकेज प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में भारी कीमत चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


श्रीलंका के साथ पाकिस्तान की स्थिति की तुलना करने के लिए की गई आलोचना
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने पहले ही मौजूदा आर्थिक संकट की भविष्यवाणी कर दी थी। हालांकि, श्रीलंका के साथ पाकिस्तान की स्थिति की तुलना करने के लिए उनकी आलोचना की गई और उन्हें देशद्रोही कहा गया। उन्होंने शरीफ और जरदारी परिवारों पर 1990 के दशक से पाकिस्तान को लूटने का आरोप लगाया।

पाकिस्तान की समस्याओं के समाधान के लिए वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ही एकमात्र समाधान है। इमरान खान ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही के डी-नोटिफिकेशन मामले में लाहौर उच्च न्यायालय (LHC) के फैसले तक पंजाब विधानसभा को भंग नहीं करने का फैसला किया है।

Share:

Next Post

सेनेगल में हादसा, 40 की मौत, राष्ट्रीय शोक

Mon Jan 9 , 2023
सेनेगल । सेनेगल (senegal) में एक बस हादसे (bus accident) में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 78 अन्य लोग घायल हो गए। इस भीषण हादसे के बाद देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक (president mourning) घोषित कर दिया गया है। हादसा कैफरीन क्षेत्र (kaffir region) के गनीवी गांव […]