विदेश

रहेंगे या जाएंगे इमरान ! पाक में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज, पंजाब प्रांत के गवर्नर को हटाया

इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल असेंबली (National Assembly) में रविवार सुबह 11.30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान हंगामे के बाद वोटिंग भी आज ही हो सकती है। वहीं इमरान खान (Imran Khan) ने देशभर में प्रदर्शन का आह्वान किया है।

पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के गवर्नर को हटाया
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान सरकार ने पंजाब प्रांत के गवर्नर को हटा दिया है। सरकार ने बताया कि, नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी। फिलहाल डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल का कार्यभार संभालेंगे।


असद कैसर करेंगे सत्र की अध्यक्षता
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की कार्यवाही थोड़ी देर बाद शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए सत्र की अध्यक्षता नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर करेंगे।

इमरान को याद आए इमाम हुसैन
अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने एक बार फिर से धार्मिक कार्ड चला है। इमरान खान ने ट्वीट किया कि, कर्बला में इमाम हुसैन, उनके परिवार और अनुयायियों ने सच और झूठ के बीच अंतर दिखाने के लिए अपना जीवन लगा दिया था। आज हम झूठ और देशद्रोह के खिलाफ सच्चाई और देशभक्ति के लिए लड़ रहे हैं।

इमरान के घर के बाहर रेंजर तैनात
अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने लोगों से प्रदर्शन का आह्वान किया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि, इस दौरान पाकिस्तान में हिंसा भड़क सकती है। इसके मद्देनजर इमरान खान के घर के बाहर रेंजर तैनात किए गए हैं। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है।

विधायकों से इमरान ने किया नेशनल असेंबली में जाने का आग्रह
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने अपनी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के विधायकों से नेशनल असेंबली में जाने का आग्रह किया है।

लंदन में नवाज शरीफ पर हमले की कोशिश
पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच नवाज शरीफ पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लंदन में हमला किया है। यह हमला पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक एक दिन पहले शनिवार को हुआ। हमले की जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मतदान से पहले इमरान को याद आए इमाम हुसैन, पंजाब प्रांत के गवर्नर को हटाया
पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान आज होना है। इमरान ने शनिवार को लोगों से रविवार को देशभर में प्रदर्शन का आह्वान किया है। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विपक्ष को ‘गद्दार’ करार देते हुए लोगों से रविवार को सड़कों पर उतरने को कहा। पाक की नेशनल असेंबली में रविवार सुबह 11.30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस पर हंगामे के बाद वोटिंग भी आज ही हो सकती है।

Share:

Next Post

विराट-अनुष्का की इस फोटो ने जीता फैंस का दिल, बेटी के जन्म के बाद पहली बार दिखा ऐसा अंदाज

Sun Apr 3 , 2022
नई दिल्ली. पावर कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने रिलेशनशिप गोल्स को लेकर छाए रहते हैं. अब एक बार फिर से ये कपल अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के कारण टॉक ऑफ द टाउन बन गया है. खास बात ये हैं कि बेटी वामिका के जन्म के बाद पहली बार विराट कोहली […]