भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

30 दिन में 150 से अधिक माफियाओ पर गिरी गाज!

  • पुलिस कमिश्नर प्रणाली संत नगर के लिए वरदान बनी

संतनगर। राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली संत हिरदाराम नगर के माफियाओं पर घातक सिद्ध हो रही है। पिछले 30 दिनों के दौरान बैरागढ़ थाना पुलिस ने डीसीपी विजय सिंह खत्री के मार्गदर्शन में सट्टा, शराब ,मादक पदार्थ चोरी का सामान खरीदने वाले माफिया गिरोह से जुड़े 150 से अधिक गुंडे बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। शनिवार को बैरागढ़ थाना पुलिस ने चोरी के वाहन गिरवी रखने वाले 2 सदस्य गिरोह को गिरफ्तार कर उनके गोडाउन से 20 दो पहिया वाहन जप्त किए हैं ।थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि सीआरपी गुरूद्वारा के पास बैरागढ मे एक चादर के टीनशेड बने गोडाउन में चोरी करीबन पंद्रह-बीस दुपहिया गाडिया छिपाकर रखी गई है।


सूचना तस्दीक पर सही पाई गई एवं गोडाउन का दरवाजा खुलवाकर चैक किया तो अंदर रखे मोटरसाईकिल/पल्सर/हीरो होण्डा/ एक्टिवा /बुलेट/स्कूटी कुल 20 वाहन को मौके पर आरोपी त्रिलोक छावडा पुत्र स्व. लालसिह उम्र 55 साल निवासी ए-8 सीआरपी गुरूद्वारा के पास बैरागढ को हिरासत में लेकर पूछताछ पर त्रिलोक छावडा ने बताया कि इसका साथी पप्पू पिता किशनलाल निवासी बूढाखेडा बैरागढ भोपाल के द्वारा अन्य जगहो से वाहनो को लाकर गोडाउन मे छिपाकर रखता था। पुलिस ने उक्त वाहन चोरी के संदेह में जप्त कर दोनों आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया है। इस गिरोह को पकडऩे में थाना प्रभारी बैरागढ़ डी.पी.सिह, उनि श्रीकांत द्विवेदी, भगवतसिह, सउनि लवकुश पाण्डे, प्रआर.सरजन, रामसिह, आर.प्रशांत जाट, श्रवण, मिथलेश, गजराज की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

मप्र में मनरेगा बना बेरोजगारों का संबल

Sun Feb 20 , 2022
मनरेगा पर खर्च करने में टॉप फाइव राज्यों में मध्यप्रदेश भोपाल। मप्र में मनरेगा बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ा संबल बना हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लोकसभा में दी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को खुले दिल […]