देश राजनीति

बिहार में तेजस्वी ने कोरोना संकट के बीच विस चुनाव कराए जाने पर सवाल उठाए


पटना । बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर सवाल उठाए और ऑनलाइन रैलियां आयोजित करने को लेकर प्रदेश में सत्तासीन जेडीयू और बीजेपी पर मौखिक प्रहार किया है.

तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी दल बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘अब सुनने में आ रहा है कि ये लोग एक-एक हफ्ते तक रैली करेंगे. आप रैली कीजिए. बीजेपी के लोग ऑनलाइन रैली करेंगे और बिहार के लोग मरते रहेंगे. लाशों के ढ़ेर पर चुनाव होगा. चुनाव किस लिए होता है? लोगों की जिंदगी बचाने, उनका जीवन बेहतर बनाने और उन्हें आगे ले जाने के लिए. ये लोगों को मार कर चुनाव कराना चाहते हैं.

तेजस्वी ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आखिर चुनाव की इतनी जल्दबाजी क्यों है? किस बात की घबराहट है?’ ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार इस संभावना के कारण चिंतित है कि उनका कार्यकाल समाप्त होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. जब तेजस्वी पूछा गया कि क्या संक्रमण की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इस समय चुनाव कराना उचित होगा? इस पर उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि यह उचित नहीं होगा. राज्य में स्थिति भयावह है और लोगों को महामारी से बचाने के बजाए उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया गया है.’

उन्होंने बिहार सरकार पर चिकित्सकों और पराचिकित्सकों के खाली पदों को भरने और अस्पतालों को पर्याप्त सुविधाओं से लैस करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जानबूझकर जांच कम की जा रही हैं, जिससे संक्रमितों की सही जानकारी न मिल सके.

Share:

Next Post

3 इलाकों में बनेंगी नई सड़कें, निगम जुटा अब निर्माण में 

Wed Jul 8 , 2020
भानगढ़, कबीटखेड़ी और भांगिया के लिए निगम ने जारी किए टेंडर इन्दौर। नगर निगम द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्रों के कई हिस्सों में भी सड़क बनाने के काम शुरू किए जा रहे हैं। पहले दौर में निगम भानगढ़, कबीटखेड़ी और विजयनगर के कुछ हिस्सों में सड़क निर्माण कार्य शुरू करने वाला है। इसके लिए आज अलग-अलग […]