इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दोनों जेलों में कैदियों को गुपचुप ढंग से नशे की सामग्री पहुंचाने वाले जवानों की पहचान हुई

  • चार जवानों की धरपकड़ कर उन्हें सस्पेंड भी किया

इन्दौर। शहर की सेंट्रल और जिला जेल में कैदियों को गुपचुप ढंग से बीड़ी, सिगरेट के साथ पाउच पहुंचाने वाले जेल के जवानों की जेल प्रशासन ने गोपनीय ढंग से पहचान कर ली है। इसके बाद एक सप्ताह में ही चार जवानों की धरपकड़ कर उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है।
जेल में कैदियों को गुटखा, पाउच, तम्बाकू के साथ अन्य तरह के नशे की सामग्री पहुंचाने का काम जेल के जवान ही कर रहे हैं। इसमें जेल के पुराने कैदी (सीओ) उनकी मदद करते हैं। इसके एवज में जवानों को कैदियों के परिजनों से हजारों रुपए मिलते हैं। जेलों में इन सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित है। उसके बावजूद जवानों के जरिए यह सामग्री कैदियों को आसानी से मुहैया हो जाती है। जेल के सूत्रों के अनुसार दोनों जेलों में कुछ जवान यह कार्य कई सालों से कर रहे हैं। जेल प्रशासन ने ऐसे जवानों की पहचान कर धरपकड़ शुरू की है। पिछले दिनों जिला जेल में दो जवानों को मुख्य गेट पर ही पकडक़र तलाशी ली तो मोजे में छिपे तम्बाकू के पाउच, बीड़ी-सिगरेट के बंडल के साथ साथ अन्य सामग्री भी मिली थी।

Share:

Next Post

रात 1.30 बजे अवैध खनन करते जेसीबी और डंपर पकड़े

Thu Dec 24 , 2020
इन्दौर। राऊ के होटल मैनेजमेेंट इंस्टीट्यूट के पास रात 1.30 बजे पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी और डंपर को जब्त कर तेजाजी नगर थाने पर खड़ा करवा दिया। जेसीबी यूपी-94-टी-4030 के मालिक लोकेश बघेल और डंपर एमपी04-एचई-5053 के मालिक हेमंत जायसवाल बताए गए हैं। पकड़ाए वाहन चालकों ने बताया कि खनन […]