मनोरंजन

‘हर फिल्म में आप पत्नी से खाते हैं मार’, जानिए कपिल शर्मा के इस सवाल पर क्या बोले विक्की कौशल

नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Bollywood actor Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस सारा अली खान (actress sara ali khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (‘Zara Hatke Zara Bachke’) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें, लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यही कारण है कि सारा अली खान और विक्की कौशन इस दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों कलाकार अलग-अलग जगह जाकर अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। वे कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (‘The Kapil Sharma Show’) में भी पहुंचें। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, दोनों ने शो में खूब मस्ती की और साथ ही में कई चौंका देने वाले खुलासे भी किए।


हैरान कर देगा विक्की कौशल का जवाब
सोनी टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर जारी किए गए प्रोमो में विक्की कौशल और सारा अली खान हंसी के ठहाके लगाते नजर आए। जब कपिल शर्मा ने विक्की कौशल से पूछा, ‘पाजी ये हो क्या रहा है। पिछली कुछ फिल्मों में आप शादीशुदा होते हैं और आपका लड़ाई-झगड़ा होते रहता है।’ इस पर विक्की कौशल कहते हैं, ‘पाजी बहुत हो रहा है। पिछली फिल्म में था उसमें भी मार खा रहा था। इसमें भी मार खा रहा हूं। रियल लाइफ (real life) में तो नहीं हो रहा है ऐसा।’ इसके बाद सभी लोग जमकर ठहाके लगाने लगे।

विक्की ने खोली सारा की पोल
इतना ही नहीं, विक्की कौशल प्रोमो में सारा अली खान की भी पोल खोलते नजर आए। उन्होंने सबके सामने बताया कि वे अपनी मां को कैसे डांटती हैं। विक्की ने कहा, ‘एक दिन मैंने देखा कि ये अमृता मैम को डांट रही थी। मैंने पूछा कि क्या हो गया। तो बोलती है, मम्मी को अक्ल नहीं है। वह 1600 रुपये का तौलिया खरीद लाई हैं।’ इस पर सारा अली खान कहती हैं, ‘ये लोग रोज वैनिटी वैन में 2-3 तौलिये फ्री में टांगकर रख जाते हैं। उन्हें इस्तेमाल करें न। 1600 रुपये का तौलिया कौन खरीदता है।’

Share:

Next Post

खरगोन में चड्डी बनियान गिरोह ने फैक्ट्री से लूटे 9 लाख रुपये, CCTV कैमरे में वारदात कैद

Thu Jun 1 , 2023
खरगोन (Khargone ) । खरगोन के बिस्तान रोड पर स्थित सोलन जिनिंग फैक्ट्री (Solan Ginning Factory) में मंगलवार रात चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों ने 9 लाख की लूट की वारदात (robbery) को अंजाम दिया. लूट की यह घटना जिनिंग फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गई. पुलिस अब इस मामले […]