बड़ी खबर

गुजरात BJP में कई दिग्गजों के टिकट पर संकट, नए चेहरों पर चलेगी चाल

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में कई बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का टिकट कट सकता है. बीजेपी के पुष्ट सूत्रों के मुताबिक टिकट कटने वाले नेताओं की सूची में पूर्व सीएम विजय रुपाणी, वरिष्ठ नेता नितिन पटेल और सौरव पटेल के भी नाम भी हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार कम से कम 25 फीसदी सीटिंग विधायकों के टिकट काट कर नए चेहरों को मैदान में उतार रही है. इसके लिए पार्टी संसदीय बोर्ड ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.

बता दें कि पिछले दिनों गुजरात दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकेत दिए थे कि इस बार के चुनाव में कम से कम 25 फीसदी नए चेहरों को जगह दी जाएगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि इस संबंध में पार्टी संसदीय बोर्ड ही फैसला लेगा. अब पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी हाईकमान ने गुजरात चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. इसमें दावा किया जा रहा है कि कई बड़े और कद्दावर नेताओं को चुनाव में उतारने के बजाय उन्हें चुनाव लड़ाने की भूमिका में रखा जाएगा. पार्टी इस बार कई ऐसे चेहरों को मैदान में उतारने जा रही है, जिनके बारे में अभी तक किसी ने सोचा भी नहीं था.

पूर्व सीएम विजय रुपाणी के टिकट पर भी खतरा
जिन 25 फीसदी सीटों पर टिकट का खतरा जताया जा रहा है, उसमें एक सीट पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी है. बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी विजय रुपाणी को पहले ही कह चुकी है कि इस बार वह चुनाव लड़ेंगे नहीं, बल्कि चुनाव लड़ाने का काम करेंगे. इसी प्रकार पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल, सौरव पटेल जैसे नेताओं की जगह अन्य को मौका देने की बात कही जा रही है.


हार्दिक और अल्पेश को मिल सकता है टिकट
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार सीटिंग विधायकों के टिकट काटकर इस बार हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि इनके चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा क्षेत्र भी बता दिए गए हैं, हालांकि इसी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. इसके अलावा पार्टी क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर से टिकट दे सकती है.

जीत का रिकार्ड तोड़ने का लक्ष्य
पार्टी सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने इस विधानसभा चुनाव में अब तक की जीत का सारा रिकार्ड तोड़ने का लक्ष्य दिया है. पार्टी ने राज्य बीजेपी को कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य दिया है. इसी लक्ष्य के तहत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार गुजरात में सक्रिय हैं. पार्टी नेताओं का दावा है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के आने के बाद यह लक्ष्य आसान हो गया है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस का नुकसान करेगी, लेकिन इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा.

4100 में से चुने जाने हैं 182 प्रत्याशी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 4100 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया था. पार्टी ने इन सभी उम्मीदवारों के बैकग्राउंडर का बारीकी से अध्ययन किया और इनमें से राज्य की सभी 182 सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम छांट लिया है. कुछ सीटों के लिए आए सारे आवेदनों को दरकिनार कर पार्टी ने अपनी ओर से प्रत्याशी दिए हैं. बताया जा रहा है कि कई विधानसभा सीटें ऐसी भी रही हैं, जिनमें 50 से 90 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. हालांकि इनमें से बीजेपी कोर ग्रुप ने प्रत्येक सीट के लिए 3-4 नामों तक प्रत्याशी के नाम तय किए हैं.

आज हो सकता है ऐलान
प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान आज होने की संभावना है. इसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मीटिंग होगी.

Share:

Next Post

Chanakya Niti: युवाओं में नहीं होनी चाहिए ये आदतें, वरना होगी परेशानी

Tue Nov 8 , 2022
डेस्क: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से संबंधित कई बातों का उल्लेख किया है. इन बातों का पालन करके व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है. आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में हर क्षेत्र के बारे में जिक्र किया है. इन नीतियों का पालन करके व्यक्ति जीवन में बड़ी से […]