देश

भारत में पिछले 24 घण्‍टों में 3645 कोविड संक्रमितों की मौत, आए 3.79 लाख नए मामले


नई दिल्ली । भारत India में जारी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर (Second Wave) हर दिन तेज होती जा रही है. हर दिन संक्रमण के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 379,257 नए कोरोना केस(New Corona Case)  आए और 3645 संक्रमितों की जान चली गई है. इस बीच संक्रमितों के ठीक होने का जो आंकड़ा सामने आया है वह भी बड़ा है। इस बीच 2,69,507 लोग कोरोना Corona से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 360,960 नए केस आए थे.



देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या को आंकड़ों में समझें तो देश में कुल कोरोना केस- एक करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 हैं,‍ जिसमें से एक करोड़ 50 लाख 86 हजार 878 डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अभी कुल एक्टिव केस- 30 लाख 84 हजार 814 हैं। वहीं, अब तक हुई मौतों की संख्‍या 2 लाख 4 हजार 832 है। जबकि सरकार इस विकट स्‍थ‍िति में 15 करोड़ 20 हजार 648 लोगों का टीकाकरण का डोज दे चुकी है.

देश में महाराष्ट्र में कल कोविड के 63,309 नए मामले आए और संक्रमण से 985 और लोगों की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 44,73,394 और मृतक संख्या 67,214 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 61,181 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. अब तक 37,30,729 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में 6,73,481 उपचाराधीन मरीज हैं. मुंबई में कोविड-19 के 4966 नए मामले आए और 78 लोगों की मौत हो गयी.

इसी प्रकार से दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 फीसदी हो गई है. इस बीच संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,752 हो गई है जबकि 9,39,333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

बताया जा रहा है कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 82 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 16 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Share:

Next Post

कोरोना से लड़ाई में भारत ने संयुक्त राष्ट्र की मदद लेने से किया इनकार, जानिए क्यों लिया ये फैसला

Thu Apr 29 , 2021
नई दिल्‍ली। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला के जरिए की गई मदद की पेशकश को अस्वीकार कर दिया है और कहा है कि देश के पास जरूरी साजो-सामान के साथ स्थिति से निपटने के लिए ‘मजबूत व्यवस्था’ है। संयुक्त […]