खेल

T20 World Cup: फाइनल में लगातार चार छक्कों की याद में कार्लोस ब्रैथवेट ने बेटी का नाम रखा इडेन रोज, जानें इसका मतलब

वेस्टइंडीज। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट पहली बार पिता बने हैं। उन्होंने मंगलवार (8 फरवरी) को यह खुशखबरी साझा करते हुए बताया कि वो एक बच्ची के पिता बने हैं और उसका नाम ईडन रोज रखा गया है। कार्लोस ने बहुत सोच समझकर अपनी बच्ची को यह नाम दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ 2016 टी-20 विश्व कप फाइनल ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाए थे। उनके इन चार छक्कों की बदौलत वेस्टइंडीज हारा हुआ मैच जीत गई थी और दूसरी बार टी-20 चैंपियन बनी थी।

कार्लोस ने ये चारों छक्के कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में लगाए थे इसलिए, ब्रैथवेट की बेटी का नाम ईडन रोज रखा गया है। छह पऱवरी को पिता बनने के बाद 33 वर्षीय कार्लोस ने इंस्टाग्राम पर नवजात बेटी की कुछ तस्वीरें साझा कीं।


कार्लोस ब्रैथवेट को याद आया 2016 का फाइनल
2016 टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप कमेंट्री कर रहे थे। इस मैच में जब कार्लोस ने चार छक्के लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था तब बिशप ने कहा था “कार्लोस ब्रैथवेट नाम याद रखें”। ब्रैथवेट ने इसी अंदाज में अपनी बेटी के नाम का एलान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा “नाम याद रखें ईडन रोज ब्रैथवेट जन्मतिथि 2/6/22 आप इंतजार के लायक थीं खूबसूरत बच्ची। डैडी आपको पूरे दिल से प्यार करने का वादा करते हैं। धन्यवाद जेसी आप मजबूत हैं और मुझे पता है कि आप एक अद्भुत मां होंगी। लव यू।”

वेस्टइंडीज की टीम से बाहर हैं कार्लोस
अगस्त 2019 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ब्रैथवेट लंबे समय से वेस्टइंडीज टीम से बाहर हैं। हालांकि, वह दुनिया भर में टी-20 लीगों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपना अगला अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेलते हैं। उन्हें यूएई और ओमान में पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था।

इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में भी टी20 विश्व कप होने वाला है। ऐसे में ब्रैथवेट अच्छा प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज की टीम में वापसी करना चाहेंगे। उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए कुल तीन टेस्ट, 44 वनडे और 41 टी-20 मैच खेले हैं।

Share:

Next Post

Premier League: 12 साल में पहली बार रोनाल्डो पांच मैचों में नहीं कर सके गोल, यूनाइटेड को 20वें पायदान की बर्नले ने बराबरी पर रोका

Thu Feb 10 , 2022
नई दिल्ली। पाल पोग्बा के 18वें मिनट में किए गोल के साथ अच्छी शुरुआत करने के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड को प्रीमियर लीग मुकाबले में निचले 20वें पायदान की बर्नले के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। बर्नेले की ओर से जे रोड्रिग्ज ने 47वें मिनट में बराबरी का गोल किया जो उनका पचास लीग […]