बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

नर्मदापुरम में शहर से डेढ़ किमी दूर रहेंगी शराब की दुकाने, खुले में नहीं बिकेगा मांस

– माँ नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कहा- नर्मदापुरम को बनाएंगे पवित्र नगरी

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav.) ने कहा कि नर्मदापुरम को पवित्र नगरी (Narmadapuram considered holy city.) बनाया जाएगा। इसके लिए खुले में मांस की बिक्री (Open sale of meat.) पर रोक लगाई जाएगी और नगर से डेढ़ किलोमीटर दूर शराब की दुकाने रहेंगी। लाउड स्पीकर के प्रयोग पर भी नियंत्रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा में नालों से मिलने वाले प्रदूषित पानी रोकने के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने नर्मदा में नालों के मिलने वाले प्रदूषित पानी को रोकने के निर्माण कार्यों के लिए 15 करोड़ की राशि देने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार शाम को नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर आयोजित ‘माँ नर्मदा जयंती महोत्सव’ और नर्मदापुरम गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 191.34 करोड़ रुपये के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने विधि- विधान से माँ नर्मदा की आरती की। समारोह में विधायकगण डॉ. सीताशरण शर्मा, विजय पाल सिंह और प्रेम शंकर वर्मा, राज्यसभा प्रत्याशी माया नरोलिया और नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, जन-प्रतिनिधि सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदापुरम में आयुष महाविद्यालय खोला जाएगा, जिससे यहां के विद्यार्थी आयुर्वेद शिक्षा प्राप्त कर चिकित्सक बनेंगे। प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा की बात निराली है, माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पूरा जीवन धन्य हो जाता है। माँ नर्मदा की पहचान सब नदियों से अलग है। भारत माँ और हमारी सनातन संस्कृति को भगवान का आशीर्वाद मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माँ नर्मदा जयंती की बधाई दी और जीवनदायिनी मैया नर्मदा के आशीर्वाद से प्रदेश में समृद्धि, दिव्य जल से जीवन धन्य रहने और सबके जीवन में खुशहाली की प्रार्थना की।

विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम गौरव दिवस पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

Share:

Next Post

मप्रः रेलवे स्टेशनों पर पीड़ित यात्रियों की मदद के लिए बनाई जाएगी "हेल्प डेस्क"

Sat Feb 17 , 2024
– मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए निर्देश भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने शुक्रवार शाम को नर्मदापुरम संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा (Review of law and order.) की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इटारसी और नर्मदापुरम (Itarsi and Narmadapuram.) जैसे बड़े रेलवे […]