जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Ramadan 2022: रमजान में केवल खाने-पीने का नहीं इन 5 चीजों का भी रखना पड़ता है ख्‍याल, जानें अहम बातें

नई दिल्‍ली: रमजान का महीना शुरू हो चुका है. 2 अप्रैल 2022, शनिवार को चांद दिखने के बाद आज यानी कि 3 अप्रैल को भारत में पहला रोजा रखा जा रहा है. इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से रमजान 9वां महीना होता है. खुदा की इबादत करने के लिए इसे सबसे पाक महीना माना जाता है. इस पूरे महीने रोजा रखने के बाद मुसलमान ईद-उल-फितर मनाते हैं. इस ईद पर सेवईं बनाई जाती हैं, इसलिए इसे मीठी ईद भी कहते हैं. इस दौरान कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना चाहिए.

दिल पर काबू करना सिखाता है रमजान
रमजान के महीने में रोजे रखने का मतलब केवल खाने-पीने पर काबू रखना नहीं है, बल्कि यह महीना अपने दिल और सोच पर काबू रखना भी सिखाता है. यह महीना बताता है कि ना तो बुरा देखें, ना बुरा बोलें और ना ही बुरे ख्‍याल मन में लाएं. यहां तक कहा गया है कि इस महीने में इंसान के साथ उसके जिस्म के हर हिस्से भी रोजे में होते हैं. इसलिए इस दौरान कुछ कामों से बचना चाहिए.


  • रमजान के पाक महीने में शारीरिक संबंध बनाने की मनाही की गई है. इस महीने में व्‍यक्ति को अपनी इच्‍छाओं पर नियंत्रण रखने के लिए कहा गया है. साथ ही किसी भी तरह का अनैतिक व्‍यवहार नहीं करना चाहिए.
  • रमजान के महीने में मुस्लिम धर्म के अनुयायियों को झूठ न बोलने और धोखा देकर किसी से पैसे लेने को वर्जित बताया गया है. ऐसा करने वालों को अल्‍लाह सजा देते हैं.
  • रमजान के महीने में गलती से भी ना तो धूम्रपान करना चाहिए और ना ही शराब का सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से रोजा का फल नहीं मिलता है.
  • रमजान के महीने में ना तो किसी की बुराई करनी चाहिए. ना ही किसी के बारे में बुरे ख्‍याल रखना चाहिए. किसी से झगड़ा करना या गाली देना भी बहुत गलत माना गया है.
Share:

Next Post

सपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'उनकी आवाज निकली तो हमारी बंदूक से निकलेगी गोली'

Sun Apr 3 , 2022
बरेली: यूपी के बरेली की भोजीपुरा विधान सभा (Bhojipura Assembly) सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक शहजिल इस्लाम (Shahjil Islam) के बिगड़े बोल सुर्खियों में हैं. दरअसल शहजिल इस्लाम का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस दौरान उन्होंने यूपी (UP) की योगी सरकार पर जमकर निशाना […]