उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रात के अंधेरे में महाकाल का वीरभद्र अखाड़ा जमींदोज किया

  • विस्तारीकरण के तहत प्रशासन की कार्रवाई-कोर्ट में भी था मामला-पुलिस लगी

उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा कल रात 9 बजे के लगभग महाकाल प्रशासक कार्यालय के पीछे स्थित पुराना निर्माण तोड़ दिया गया। प्रशासन द्वारा रात के अंधेेरे में यह कार्रवाई की गई तथा सुबह लोगों ने टूटा हुआ मलबा देखा। महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित प्राचीन वीरभद्र अखाड़े को प्रशासन ने आनन फानन में कार्रवाई कर जमींदोज कर दिया। मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर जारी विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के चलते इस निर्माण को हटाया गया है, जबकि अखाड़े एवम व्यामशाला से जुड़े लोगों ने इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी, प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।


महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि कार्रवाई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मंदिर विस्तारीकरण के चलते की गई है एवं इस प्रोजेक्ट के तहत आगे कंट्रोल रूम सहित कई जगह है जो इस प्रोजेक्ट में आती है वह टूटेंगी और प्रोजेक्ट के अनुसार नया क्रियान्वयन किया जाएगा। आज सुबह लोगों ने मलबा देखा तो वहाँ भीड़ लग गई। इस बात की जानकारी के लगने के बाद मौके पर पुलिस बल तथा मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को वहाँ ड्यूटी पर लगा दिया गया। मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों को इस कार्रवाई के बाद हिंदूवादी संगठनों के विरोध की भी आशंका थी। इसके चलते वहाँ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।

Share:

Next Post

7th Pay Commission: दिवाली से पहले मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, होगा सैलरी में इजाफा

Mon Oct 4 , 2021
नई दिल्ली। 14 जुलाई 2021 को केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए सरकार ने महंगाई भत्ते यानी डीए पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया था। कोरोना काल में सरकार ने डेढ़ साल से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोक रखा था। अब मोदी सरकार त्योहारी सीजन में […]