उत्तर प्रदेश देश

अयोध्या की पहली फ्लाइट में पायलट ने ‘जय श्री राम’ से किया यात्रियों का स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या (Ayodhya) में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) का उद्घाटन किया। इस दौरान इंडिगो की नई दिल्ली से अयोध्या के लिए उद्घाटन फ्लाइट में शानदार नजारा देखने को मिला। दरअसल, इंडिगो के पायलट आशुतोष शेखर (Indigo pilot Ashutosh Shekhar) ने विमान में सवार सभी यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने अनाउंसमेंट करते हुए खुद को भाग्यशाली बताया कि इंडिगो ने उन्हें इस फ्लाइट की कमान संभालने का मौका दिया।

आशुतोष शेखर ने यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि आपकी यात्रा अच्छी और खुशहाल होगी। हम आपको और अपडेट देंगे। जय श्री राम। इसके बाद विमान में सवार यात्रियों ने भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। दिल्ली से अयोध्या की उद्घाटन फ्लाइट IX 2789 सुबह 11 बजे रवाना हुई, जिसने दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर नए अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस दौरान यात्रियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।


नई दिल्ली से अयोध्या पहुंचे लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला। फ्लाइट में सवार यात्रियों में से एक भास्कर शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि अयोध्या पवित्र है। यह भगवान राम का स्थान है। इसके समान पवित्र कोई अन्य स्थान नहीं है। जिन्होंने यहां जन्म लिया है, वे बहुत भाग्यशाली हैं। मैं अपनी खुशी व्यक्त नहीं कर सकता। बता दें कि अयोध्या से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट IX 1769 दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई और दो बजकर 10 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस दौरान फ्लाइट में सवार यात्रियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Share:

Next Post

क्या पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू फिर से काम कर पाएगा ?

Sat Dec 30 , 2023
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) ममता बनर्जी का जादू (Mamata Banerjee’s Magic) क्या फिर से काम कर पाएगा (Will Work Again) ? आगामी लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल सबसे अधिक उत्सुकता से देखे जाने वाले राज्यों में से एक होगा, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के लिए 2019 में […]