बड़ी खबर

बीते 24 घंटों में कोरोना के 11109 नए मामले दर्ज किए गए भारत में


नई दिल्ली । स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय (Ministry of Health and Family Affairs) के आंकड़ों के अनुसार (According to Statistics), शुक्रवार को बीते 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) भारत में (In India) कोरोना के 11109 नए मामले (11109 New Cases of Corona) दर्ज किए गए (Were Registered) । देश का सक्रिय केसलोड 49,622 है, जबकि सक्रिय मामले 0.11 प्रतिशत हैं।


इसी अवधि के दौरान 6,456 मरीज महामारी से ठीक हो गए हैं। जिसके चलते मरीजों की ठीक होने की संख्या बढ़कर 4,42,16,583 हो गई है। रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01 प्रतिशत है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.29 प्रतिशत है।

इसी अवधि में 2,21,725 टेस्ट किए गए, जिससे कुल परीक्षणों की संख्या 92.37 करोड़ हो गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में कुल 467 डोज दी गईं।

Share:

Next Post

डीएमके के 27 नेताओं के पास 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति : के. अन्नामलाई

Fri Apr 14 , 2023
चेन्नई । तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (Tamilnadu BJP State President) के. अन्नामलाई (K. Annamalai) ने आरोप लगाया कि (Alleged that) डीएमके के 27 नेताओं (27 DMK Leaders) के पास दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है (Have Assets worth Over Rs. 2 Lakh Crore) । यह तमिलनाडु की जीडीपी का 10 फीसदी […]