देश

देश में पिछले 24 घंटे में 2075 लोगों को हुआ कोरोना, 71 संक्रमित मरीजों ने गंवाई जान


नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में आज 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 75 नए केस सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 352 हो गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 3,383 रही, जिसके बाद अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 4,24,61,926 लोग ठीक हो चुके हैं.कल कोरोना के 2 हजार 528 केस दर्ज किए गए थे और 149 लोगों की मौत हुई थी.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 4 हजार 722 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 27 हजार 802 हो गई है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 71 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें से केरल में हुई 44 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है.

देश में 98.73 फीसदी हुआ रिकवरी रेट
वहीं कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही गिरावट और ठीक होने वालों की संख्‍या के अधिक होने के चलते सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं. देश में रिकवरी रेट 98.73 फीसद तक पहुंच गई है, वहीं पर डेली पॉजिटिविटी रेट 0.56 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.41 फीसदी दर्ज की गई.


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 5 लाख 84 हजार 177 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 181 करोड़ 4 लाख 96 हजार 924 डोज़ दी जा चुकी हैं.देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,70,514 कोरोना के टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद अब तक देश में कोरोना के 78.22 करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं.

कोरोना योद्धाओं के लिए 2 फरवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,16,60,637) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.

एक्‍सपर्ट्स कहते हैं कि दिसंबर 2021 और फरवरी के बीच आई तीसरी लहर के कारण लोगों की इम्युन‍िटी में बढ़ोतरी देखने को मिली है, साथ ही वैक्‍सीनेशन का रेट भी बढ़ा है. हालांकि, स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व राज्य महानिदेशक और राज्य सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे ने कहा कि हम अपनी तैयारी को कम नहीं कर सकते, क्योंकि दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह भारत में ‘चौथी लहर’ आ सकती है.

Share:

Next Post

महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, पेश किए आंकड़े, कहा- इससे लोगों को बचाने की जरूरत

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को लोगों को वॉर्न‍िंग दी है कि आने वाले समय में महंगाई और बढ़ेगी. उन्‍होंने सरकार से कहा कि वह महंगाई से लोगों की रक्षा करे और तुरंत कार्रवाई करे. उन्‍होंने कहा कि महंगाई सभी भारतीयों पर एक टैक्‍स (Tax) है, ज‍िसकी र‍िकॉर्ड वृद्ध‍ि ने […]