बड़ी खबर

पिछले 24 घंटे में कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, तीसरी लहर को लेकर आशंका हुई तेज

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में कहर मचा रखा है. कोविड-19 (Covid-19) के मामले दोबारा तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में 46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए.

बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के इतने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 46,759 कोरोना केस रजिस्टर हुए और 509 लोगों की मौत हो गई. भारत में इस वक्त कोरोना के 3,59,775 एक्टिव केस (Covid-19 Active Cases In India) हैं. एक्टिव केस की संख्या कुल कोरोना मामलों की 1.10 फीसदी है. शुकवार को भी भारत में कोरोना के 44,658 नए केस सामने आए थे.


रिकवरी रेट पहुंचा 97 फीसदी के पार
जान लें कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 31,374 संक्रमित रिकवर हुए हैं. देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट इस वक्त 97.56 प्रतिशत है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.19 फीसदी है, जो पिछले 64 दिन से 3 प्रतिशत से कम बना हुआ है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.66 फीसदी तक पहुंच गया है.

देश में अब तक 51.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दक्षिण भारत के राज्य केरल में हैं. यहां बीते 24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले मिले हैं.

देश में हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Vaccination) किया गया. शुक्रवार को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की डोज दी गई. देश में अभी तक 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

Share:

Next Post

अफगानिस्तान : काबुल एयरपोर्ट में घुसे तालिबान के आतंकी, मिलिट्री सेक्शन में भी ली एंट्री

Sat Aug 28 , 2021
काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) से इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि तालिबान के आतंकी काबुल एयरपोर्ट में घुस (Taliban Entered Kabul Airport) गए हैं. तालिबान की 313 बदरी स्पेशल फोर्स यूनिट (313 Badri Special Forces Unit) ने काबुल एयरपोर्ट के मिलिट्री सेक्शन में एंट्री ले ली है. बता दें कि अब तक काबुल […]