देश

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार : बीते 24 घंटे में 43 हजार से अधिक संक्रमण के मामले, 338 मौतें

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गुरुवार को कल के मुकाबले पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 43,263 मामले सामने आए हैं और 338 लोगों की मौत हो गई।वहीं 40,567 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,93,614 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,41,749 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,23,04,618 हो गई है।

बुधवार को आए थे कोरोना के 37,875 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,875 नए मामले सामने आए थे और 369 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं देश में कल तक 3,91,256 सक्रिय मामले थे। बता दें कि दुनिया में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका के बाद भारत में आए हैं। कोरोना एक्टिव केस के मामले में भारत अब 6वें स्थान पर है।

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप
केरल में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,196 मामले सामने आए हैं और 181 लोगों की मौत हो गई। वहीं बुधवार की बात करें तो केरल में कोरोना के 25,772  मामले सामने आए थे और 189 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है।


केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मुंबई में कोरोना के मामले में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। यहां बुधवार को कोरोना के 532 नए मामले सामने आए थे। यह मामले पिछले कुछ हफ्तों में मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामले के वृद्धि दर को दर्शाता है।

दिल्ली में सक्रिय मामले 400 के पार
वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान किसी की जान नहीं गई। राजधानी में हालांकि सक्रिय मामले एक बार फिर 400 के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,38,082 पहुंच गया है और अब तक 25,083 लोगों की इस जानलेवा बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है।

आठ सितंबर तक 71 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गईं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आठ सितंबर तक देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 86,51,701 डोज लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 71,65,97,428 हो गया है।

Share:

Next Post

भवानीपुर उपचुनाव: ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल पर दांव लगा सकती है भाजपा, आज एलान संभव

Thu Sep 9 , 2021
कोलकाता। आगामी उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला कौन करेगा, इस पर सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए वकील प्रियंका टिबरेवाल के नाम की घोषणा कर सकती है। टिबरेवाल भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रह चुकी हैं, […]