विदेश

पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर दो लड़कियों समेत तीन की हत्या, एक के नाक-कान काटे

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में अलग-अलग घटनाओं में झूठी शान के नाम पर दो किशोरियों और एक आदमी की हत्या कर दी गयी जबकि एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले गये. पुलिस ने इस बात की जानकारी मंगलवार (20 जून) को दी. पुलिस ने बताया कि पहली घटना में पंजाब में राजधानी लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले में नसीर अहमद को अपनी 19 वर्षीय बेटी पर अपने ही क्षेत्र के मुख्तार से प्रेम-संबंध का संदेह था.

पिता ने बेटी सहित प्रेमी को मारा
पुलिस ने कहा कि सोमवार (19 जून) को अहमद ने पहले अपने घर में अपनी बेटी की हत्या कर दी और फिर वह मुख्तार के यहां गया और उसे चाकू घोंपकर मार डाला. पुलिस के अनुसार अहमद ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया. एक अन्य घटना में सरगोधा जिले से करीब 170 किलोमीटर दूर चिनियोट में अहमद शेर नाम के व्यक्ति ने परिवार की इज्जत के खातिर अपनी 18 साल की बहन की हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार अहमद ने बहन की हत्या करने के बाद उसकी लाश को नाली में फेंक दिया. पुलिस के अनुसार शेर ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह तो अपनी बहन के प्रेमी की भी जान लेना चाहता था लेकिन वह उसे शहर में नहीं मिला.


पाकिस्तान में हर साल 1000 हत्या
पाकिस्तान में ही प्रेम-प्रसंग से जुड़ी तीसरी घटना में चिनियोट गांव में पांच भाइयों ने अपनी बहन से प्रेम संबंध रखने को लेकर एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले. पुलिस ने बताया कि बख्श, रियाज, अता, अहमद और मुख्तार को अपनी बहन पर नसीर के साथ प्रेम संबंध होने का संदेह था, इसलिए उन्होंने पहले अपनी बहन को बुरी तरह पीटा फिर नीसर के नाक-कान काटकर फरार हो गये.

पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनमें से एक को गिरफ्तार भी किया है. पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर हत्या की घटनाएं आम हैं. पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के अनुसार हर साल देश में झूठी शान के नाम पर 1000 से अधिक महिलाओं की हत्या कर दी जाती है.

Share:

Next Post

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ संसद में क्या AAP को मिलेगा कांग्रेस का साथ? सामने आई ये बड़ी खबर

Wed Jun 21 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली में अधिकारियों से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटा रही आम आदमी पार्टी (AAP) को कांग्रेस (Congress) का साथ मिल सकता है. सूत्रों का कहना है कि संसद में ये अध्यादेश का मुद्दा आने पर कांग्रेस आप और अन्य पार्टियों के साथ खड़ी हो सकती है. हालांकि, कांग्रेस के […]