जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

वट सावित्री व्रत में सास को दी जाती है सुहाग पिटारी और बायना, जानें इसकी विधि


नई दिल्ली। वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस दिन को बड़अमावस भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन बड़ के पेड़ की पूजा की जाती है।इस साल 30 मई को वट सावित्री का व्रत है। वट सावित्री पर सोमवती अमावस्या का शुभ संयोग बन रहा है, इसलिए यह व्रतियों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

यह अमावस्या स्नान-दान और श्राद्ध का भी अमावस्या है, इसलिए यह तिथि न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी विशेष है। इस दिन बड़ के पेड़ की पूजा और परिक्रमा कर सास को बायना रख कर दिया जाता है, इसे सुहाग पिटारी या सौभाग्य पिटारी कहा जाता है।


इस सौभाग्य पिटारी में भीगे हुए चने, पूरी, प्रसाद, फल, सिंदूर, सीसा, काजल, मेंहदी, चूड़ी, बिंदी, बिछिया, साड़ी आदि एक बांस की टोकरी या फिर किसी स्टील के डिब्ले में रखकर दी जाती है। अपनी सामर्थ्य के अनुसर दक्षिणा देकर सास के पैर छूकर आशीर्वाद लिया जाता है। इसके अलावा धूप, दीप, घी, बांस का पंखा, लाल कलावा, सुहाग का सामान, कच्चा सूत, बरगद का फल, जल भरने के लिए कलश और थाल से इस व्रत में थाली सजाई जाती है।

व्रत में पूजा-पाठ, स्नान व दान आदि का अक्षय फल मिलता है। वट सावित्री व्रत को कठिन व्रतों में से एक माना गया है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। मान्यता है कि वट सावित्री व्रत के दौरान विधि-विधान से पूजा करने से पूजा का फल पूरा मिलता है।

वट सावित्री व्रत मुहूर्त :

  • अमावस्या तिथि प्रारम्भ : 29 मई 2022 को दिन के 02.54 बजे
  • अमावस्या तिथि समाप्त : 30 मई 2022 को संध्या 04.59
Share:

Next Post

बड़ा झटका देने के मूड में Samsung, बहुत जल्द लगेगा इन फोन की बिक्री पर ब्रेक

Wed May 25 , 2022
नई दिल्ली। सैमसंग भारत में अपने फीचर फोन्स के बिजनस को लेकर बड़ा कदम उठा सकता है। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग धीरे-धीरे इंडियन मार्केट में अपने फीचर फोन बिजनस को बंद करने वाला है। कंपनी इस साल दिसंबर में अपने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Dixon के साथ मिलकर फीचर फोन के आखिरी बैच को […]