भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सर्दी, जुकाम व बुखार की बढ़ रही शिकायत

  • मौसम में तेजी से आ रहा है परिवर्तन

भोपाल। मौसम में तेजी से परिवर्तन आ रहा है। हालात यह है कि अब रात का तापमान में नीचे जा रहा है और दिन का तापमान ऊपर हो रहा है। दिन में गर्मी और रात की ठंडक बीमार कर सकती है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इससे बचें। क्योंकि बदलते मौसम में सर्दी,जुकाम, खांसी बुखार होने की आशंका बढ़ जाती है।
छोटे बच्चों में निमोनिया की शिकायत बढ़ती है। चिकित्सकों का कहना है कि मौसमी बीमारियों में डेंगू और मलेरिया भी पैर पसार रहा है। गुलाबी ठंडक पडऩे लगी है। ऐसे में चल रही उत्तरी हवाएं ठंडी होती है। जिनके संपर्क में आने से बच्चे जल्दी बीमार होते हैं। इसलिए इस मौसम में अधिक गर्मी होती नहीं और ठंड भी कड़कड़टे की नहीं होती। इस कारण बच्चे अक्सर गर्म कपड़े नहीं पहनते लेकिन यदि घर के बाहर जा रहे हैं तो ठंड से बचें। क्योंकि यह ठंड निमोनिया का कारण भी बनती है। ऐसे में चिकित्सकों की राय है कि बदलते मौसम में सावधानियां व सतर्कता नही बरते जाने पर लोग सर्दी, खांसी, नजला और बुखार व बदन में अकडऩ सहित अन्य मौसमी बीमारी से लोग बीमार हो सकते हैं।



मरीजों की बढ़ रही संख्या
राजधानी के हमीदिया, जेपी समेत विभिन्न अस्पतालों में आए दिन सामान्य सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से पीडि़त लोगों की संख्या देखी जा रही है। हाल के दिनों ने डेंगू के मरीज भी जिले में मिल रहे हैं। जिससे बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। बता दें कि शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। पंचायतों में इसके लिए निष्क्रियता है। कही किसी तरह के रसायनों का छिड़काव या फिर साफ सफाई नही कराई जा रही है। खास तौर पर मच्छरों के बढऩे से संक्रामक रोगों के बढऩे की भी संभावना बताई जा रही है। स्वास्थ्य जानकारों का कहना है कि मच्छरों के बढऩे के चलते डेंगू मलेरिया व अन्य तरह की बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बच्चों से लेकर बड़े तक पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें, ठंड से बचाव रखें, घर में साफ पानी जमा न होने दें। यदि किसी तरह के लक्षण आते हैं तो डाक्टर से उपचार लें।

Share:

Next Post

दुखद हादसा: नहाने के लिए तालाब गए दो सगे भाई डूबे, मौत

Tue Nov 15 , 2022
मदद के लिए चीखते रहे, पास खेत में काम कर रही मां को लगा मस्ती कर रहे हैं बेटे भोपाल। नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित गांव खेरखेड़ा के पंचायती तालाब में डूबने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई। वह डूबते समय मदद के लिए चिल्ला रहे थे, पास खेत में काम कर रही […]