खेल बड़ी खबर

Ind vs Aus: भारत ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने हैदराबाद (Hyderabad) में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को छह विकेट से हराते हुए तीन टी-20 मैचों की सीरीज (three-match T20I series) को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड (54) की बदौलत 186/7 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) की शानदार पारियों की बदौलत मुकाबला अपने नाम किया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 66 रन बनाए थे। कैमरून ग्रीन (52) ने शानदार बल्लेबाजी की। अंत में टिम डेविड (54) ने अच्छा योगदान देते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए। भारत ने शुरुआत में दो विकेट गंवाए, लेकिन सूर्यकुमार यादव (69) ने उन्हें मैच में बनाए रखा। विराट कोहली (63) ने भारत को जीत दिलाई।

कैमरून ग्रीन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। उनकी धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 66 रन बनाए थे। ग्रीन की पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपना अर्धशतक 19 गेंदों में पूरा किया था। यह भारत के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले जॉनसन चॉर्ल्स ने 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने एक बार फिर से निराश किया। बुमराह ने अपने चार ओवरों में 50 रन खर्च किए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। यह पहली बार है जब बुमराह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 रन खर्च किए हैं। बुमराह के खिलाफ चार छक्के लगे थे और यह भी पहली बार ही हुआ है कि उन्होंने चार छक्के खाए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाई और 36 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। यादव ने अपनी पारी में पांच छक्के और पांच चौके लगाए थे। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यादव के नाम 54 छक्के हो गए हैं। 29 पारियों में यह मुकाम हासिल करके वह सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बने हैं।

14वें ओवर में छह विकेट गिर जाने के बाद डेविड ने पारी को संभालने का काम किया। इसके बाद अंतिम ओवरों में उन्होंने जमकर शॉट्स लगाए। डेविड ने 27 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला अर्धशतक पूरा किया। डेविड ने दो चौके और चार छक्के लगाए। डेविड ने सातवें विकेट के लिए डेनिएल सैम्स के साथ 34 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की।

Share:

Next Post

Pak vs Eng: पाकिस्तान ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को 3 रन से हराया, सीरीज में 2-2 से बराबरी

Mon Sep 26 , 2022
कराची। पाकिस्तान (Pakistan ) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) को चौथे टी-20 मुकाबले (fourth T20 match) में तीन रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) (88) की बदौलत […]