खेल बड़ी खबर

IND vs AUS: चौथे टेस्‍ट के लिए ब्रिस्‍बेन नहीं जाना चाहती टीम इंडिया, जानिए क्यों


नई दिल्‍ली । भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्‍ट सिडनी और चौथा टेस्‍ट ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा, मगर अब ऐसी खबर आ रही है कि भारतीय टीम चौथे टेस्‍ट के लिए ब्रिस्‍बेन नहीं जाना चाहती. दरअसल इसके पीछे सबसे कारण है कि वो फिर से क्‍वारंटीन नहीं होना चाहती, क्‍योंकि सिडनी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़े हैं.

भारतीय टीम इस मामले में पूरी तरह से स्‍पष्‍ट थी कि ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने पर एक बार 14 दिन का क्‍वारंटीन पूरा करने के बाद गतिविधियों की आजादी के मामले में उन्‍हें भी बाकी लोगों की ही तरह ही लिया जाएगा, मगर अब यह डर सता रहा है कि ब्रिस्‍बेन पहुंचने के बाद उन्‍हें फिर से बबल में जाना पड़ेगा. उनकी यात्रा होटल से स्‍टेडियम तक ही सीमित हो जाएगी. इसी वजह से वह सिडनी में ही रहना चाहते हैं.

फिर से नहीं होना चाहते क्‍वारंटीन
क्रिकबज से बात करते हुए भारतीय टीम के एक सूत्र ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले हम दुबई में 14 क्‍वारंटीन रहे थे और यहां पहुंचने के बाद फिर 14 क्‍वारंटीन. इसका मतलब हम करीब महीने भर कठिन बबल में रहे. अब दौरे के समापन के समय हम फिर से क्‍वारंटीन नहीं होना चाहते. सूत्र के कहा कि हम ब्रिस्‍बेन नहीं जाना चाहते, यदि इसका मतलब फिर से होटल में फंसना है, सिवाय मैदान जाने के. टीम इंडिया सोमवार को सिडनी के लिए उड़ान भरेगी. वहां पर दो दिन ट्रेनिंग करेगी और फिर 7 जनवरी से तीसरा टेस्‍ट शुरू हो जाएगा. इसके बाद टीम चार्टर्ड फ्लाइट से क्‍वींसलैंड रवाना होगी.

  1. न्‍यू साउथ वेल्‍स के साथ सीमा बंद कर रहे हैं शहर
    इसके बावजूद न्‍यू साउथ वेल्‍स के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर रखा है, जो अभी भी उत्‍तरी समुद्र तटों पर कोविड 19 के मामलों से उबर नहीं पाया है. शनिवार को ही न्‍यू साउथ वेल्‍स में सात नए मामले आए हैं. दो दिन पहले ही न्‍यू साउथ वेल्‍स के साथ साउथ ऑस्‍ट्रेलिया और विक्‍टोरिया ने अपनी सीमा बंद कर ली है. हालांकि इसकी संभावना नहीं है कि दो टीमों के ब्रिस्‍बेन रवाना होने के समय क्‍वींसलैंड न्‍यू साउथ वेल्‍स के साथ अपनी सीमा बंद करने पर वापस से विचार करेगा.
Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 731 नये मामले, 09 लोगों की मौत

Sun Jan 3 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 731 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 43 हजार 302 और मृतकों की संख्या 3627 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से […]