खेल

Ind vs Aus : टीम इंडिया ने 208 रन बनाकर भी गंवाया मैच, आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हराया

मोहाली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीन T20 मैचों की सीरीज (three T20 matches Series) का पहले मुकाबले में भारत (India) को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (team india) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने 30 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे हो गया है।


भारत ने पहले खेलते हुए पॉवरप्ले के बाद 46 रन बनाए और इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट सस्ते में खो दिए। हालांकि, सूर्यकुमार, हार्दिक और राहुल ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन ने शानदार अर्धशतक (61) लगाया। आखिरी ओवरों में वेड ने 21 गेंदों में 45* रनों की पारी खेलकर जीत दिला दी। भारत से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/17) लिए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में अपना सर्वोच्च स्कोर बना लिया है। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर 202/4 था, जो राजकोट में 2013 आया था।

राहुल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,000 रन पूरे किए हैं। वह इस आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं। राहुल ने 58 पारियों में यह आंकड़ा पार किया है। वह तीसरे सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। उनसे तेज बाबर आजम (52) और कोहली (56) यह आंकड़ा छू चुके हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने तेजी से रन बटोरे और भारतीय गेंदबाजों में दबाव बनाया। पारी की शुरुआत करने आए ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। ग्रीन की पारी में अक्षर ने उनका आसान सा कैच छोड़ा था।

हार्दिक ने आखिरी ओवरों में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 25 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 30 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय का अब तक का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। हार्दिक के अब 25.13 की औसत से 955 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में ऋषभ पंत (934) को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित भारत में 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के अलावा अपने घरेलू मैदानों पर 50 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी टिम साउथी और मार्टिन गुप्टिल हैं। हार्दिक एक ही साल में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए, दो बार 50 से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल 33 गेंदों में 51 रन बनाए थे।

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 19 नये मामले, 28 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Wed Sep 21 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 19 नये मामले (19 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 28 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 104 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]