खेल बड़ी खबर

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज लखनऊ में

लखनऊ। अनुभवी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में युवा जोश से लबरेज टीम इंडिया (team india) मजबूत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पहले वनडे मैच (first ODI match) में हराने के इरादे से बृहस्पतिवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम 12 वर्ष बाद अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।

वहीं, इस वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम इंडिया उस हार का हिसाब चुकाने का लक्ष्य लेकर मुकाबले में उतरेगी। भारत ने अपनी धरती पर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।


दूसरी ओर रोहित शर्मा, विराट, केएल राहुल जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा। हालांकि बावुमा, डि कॉक, मार्करम, मिलर और रबादा जैसे खिलाड़ियों से सजी द. अफ्रीकी टीम को हराना आसान नहीं होगा।

बारिश की वजह से अभ्यास नहीं कर सकीं टीमें
दक्षिण अफ्रीकी टीम बुधवार को लखनऊ पहुंच गई। हालांकि दिनभर हुई बारिश के चलते किसी भी टीम ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। लखनऊ वनडे में टीम इंडिया की बात की जाए तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव गेंदबाजी विभाग में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं जो लंबे समय से टीम में अपनी स्थायी जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

कप्तान धवन के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। मध्यक्रम में श्रेयस, सैमसन, शार्दुल और इशान किशन को क्षमता से अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। रजत पाटीदार और गेंदबाज मुकेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे पदार्पण का मौका मिल सकता है। रजत ने आईपीएल एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 54 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली थी।

खराब मौसम बना परेशानी का सबब
दिनभर हुई बारिश पहले मैच के लिए परेशानी का सबब बन गई है। दोपहर बाद बारिश कम होते देख ग्राउंड स्टाफ ने कवर हटाना शुरू ही किया था पर फिर से बारिश आ गई। कवर दोबारा बिछाना पड़ा आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा, बृहस्पतिवार को बारिश हो सकती है। मौसम के बदलाव की संभावना कम ही है।

अगला विश्वकप खेलने की है तमन्ना : धवन
भारतीय कप्तान शिखर धवन का कहना है कि टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जो टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं, जहां तक मेरा सवाल है तो मैं अपने कॅरिअर से पूरी तरह संतुष्ट हूं। बस अगले साल भारत के लिए विश्वकप खेल सकूं, इसी पर पूरा फोकस रहेगा।

Share:

Next Post

खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से सबसे ज्यादा कर्नाटक में बढ़ेंगी BJP की दिक्कतें!

Thu Oct 6 , 2022
नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में बीते साल नेतृत्व परिवर्तन (leadership change) के बाद अंदरूनी झंझावातों से जूझ रही भाजपा (BJP) के लिए प्रमुख विरोधी कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national presidency) पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आने से दिक्कतें बढ़ सकती हैं। खड़गे कर्नाटक के वरिष्ठ नेता हैं और दलित समुदाय से आते […]