खेल बड़ी खबर

IND vs SA: Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सातवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी थीं। आज उनका जन्मदिन भी है। विराट 35 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर ही विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी कर ली। अपने जन्मदिन पर विराट ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर फैंस को खास तोहफा दिया है। विराट के नाम अब तक 49 वनडे शतक हैं।


विराट ने इस विश्व कप में अब तक 85 रन, नाबाद 55 रन, 16 रन, नाबाद 103 रन, 95 रन, शून्य, 88 रन और 100* रन की पारियां खेली हैं। आज शतक लगाकर कोहली वनडे में जन्मदिन (birthday) पर शतक (century) लगाने वाले सातवें खिलाड़ी (seventh player) बन गए हैं। उनसे पहले टॉम लाथम, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, मिचेल मार्श, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली पहले ऐसा कर चुके हैं। रॉस टेलर, मिचेल मार्श और कोहली ने ऐसा विश्व कप (world Cup) के मैचों में किया है।

Share:

Next Post

राजस्थान विधान सभा चुनाव में राजनीतिक मैदान छोड़ने को तैयार नहीं वसुंधरा राजे

Sun Nov 5 , 2023
नई दिल्ली । राजस्थान विधान सभा चुनाव में (In Rajasthan Assembly Elections) वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) राजनीतिक मैदान छोड़ने को (To Leave the Political Field) तैयार नहीं हैं (Is Not Ready) । भाजपा आलाकमान ने भले ही वसुंधरा राजे की जिद के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार या चुनाव प्रचार समिति का मुखिया घोषित […]