खेल

Ind vs SL: नए साल में विजयी आगाज करना चाहेंगे भारत-श्रीलंका, संभावित प्लेइंग इलेवन!

मुम्बई (mumbai)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) नए साल की शुरुआत (beginning of the new year) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 series against Sri Lanka) से करने जा रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया (team india) की बागडोर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (all-rounder Hardik Pandya) के हाथों में है, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा अनफिट हैं। वहीं, श्रीलंका की कमान दासुना शनाका (Sri Lankan command Dasuna Shanaka) के पास है। दोनों टीम जीत के साथ नए साल का आगाज करने की फिराक में होंगी।


शुभमन गिल कर सकते हैं डेब्यू
भारत के टी20 स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें ‘मिशन 2024’ को मद्देनजर रखते हुए चुना गया है। ऐसे ही एक खिलाड़ी शुभमन गिल हैं, जो 13 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज गिल को आज डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा दमखम दिखाएंगे।

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कर सकते हैं। उनका साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक और हर्षल पटेल दे सकते हैं। मुख्य स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को आजमाया जा सकता है। उनके जोड़ीदार स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर होंगे। सुंदर बॉलिंग के अलावा निचलेक्रम में बल्ले से धमाल मचाने का माद्दा रखते हैं।

श्रीलंका इस प्लेयर को देगा मौका?
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। श्रीलंका टीम उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है, जो टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। हालांकि, टीम टॉस के समय कोई सरप्राइज भी दे सकती है। तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की जगह प्रमोद मदुशन को मौका मिल सकता है। इसके अलावा, बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के भी अंतिम एकादश में जगह बनाने के चांस हैं। फर्नांडो VS लंका प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन किया था।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन/दिलशान मदुशंका।

Share:

Next Post

कंझावला केसः फॉरेंसिक जांच में कार के नीचे मिले शव के अवशेष, 5 गिरफ्तार

Tue Jan 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) के कंझावला (Kanjhawala) में नए साल की देर रात 20 वर्षीय अंजलि की स्कूटी को बलेनो कार से टक्कर (scooty collided with baleno car) मारने के बाद उसके शव को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा (dragged for 12 kms) गया था। दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक और क्राइम टीम (Forensic and Crime Team) ने सोमवार को […]