• img-fluid

    ट्रंप और इमरान पर हुए हमले से भारत हुआ सतर्क, केंद्र ने VVIPs की सुरक्षा बढ़ाने DG को लिखी चिट्ठी

  • July 25, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए जानलेवा हमले (attacks) का हवाला देते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों (Directors General) से सुरक्षा उपाय बढ़ाने को कहा है, ताकि “उच्च जोखिम वाले गणमान्य व्यक्तियों” को सुरक्षित रखा जा सके, खास तौर पर रैलियों, नुक्कड़ सभाओं और रोड शो के दौरान।

    13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के पास एक रैली को संबोधित करते समय ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था। उन्हें एक 20 वर्षीय व्यक्ति ने गोली मार दी थी, जिससे उनके दाहिने कान में चोट लग गई थी। उसने इमारत की छत से AR-15-शैली की राइफल से आठ राउंड फायर किए थे।


    यह घटना उन सात हत्या प्रयासों में से एक है, जिनका उल्लेख केंद्र ने 16 जुलाई को डीजी के साथ साझा किए गए अपने संचार में किया था। इसमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एनएसजी के साथ-साथ राज्य खुफिया ब्यूरो के प्रभारी भी शामिल हैं।

    “जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को 8 जुलाई, 2022 को एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते समय एक व्यक्ति ने घर में बनी बन्दूक से नजदीक से गोली मार दी थी। 3 नवंबर, 2022 को एक रोड मार्च के दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गोली चलाई गई और कथित तौर पर उन्हें गोली लगी। अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज 1 सितंबर, 2022 को एक हत्या के प्रयास से बच गईं, जब एक व्यक्ति ने उनके सिर के पास एक भरी हुई पिस्तौल से गोली चलाने की असफल कोशिश की, “एक अधिकारी ने केंद्र के आंतरिक सुरक्षा प्रभाग से संचार का हवाला देते हुए कहा।

    “15 अप्रैल, 2023 को जापान के पूर्व पीएम फुमियो किशिदा के चुनाव प्रचार भाषण के दौरान, एक युवक ने भीड़ के भीतर से उन पर धुआँ बम फेंका। इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में से एक फर्नांडो विलाविसेनियो की पिछले साल 9 अगस्त को एक सार्वजनिक रैली के बाद पुलिस पिकअप वाहन में सवार होने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्लोवाक के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को इस साल 15 मई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हत्या के प्रयास में गोली लगने से जानलेवा चोटें आईं, “अधिकारी ने कहा।

    Share:

    हर कोई यह बताना चाहता है कि कैसे उसका धर्म सर्वोच्च है, हाई कोर्ट ने क्यों कही ये बात

    Thu Jul 25 , 2024
    नई दिल्‍ली । मुंबई उच्च न्यायालय(Mumbai High Court) ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप (whatsapp group)में कथित रूप से धार्मिक भावना आहत(hurt religious sentiments) करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ दर्ज मामले(cases filed against) को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि आजकल लोग धर्म को लेकर संवेदनशील हो गए हैं। उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved