खेल देश

भारत ने पहले टेस्‍ट मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया, इंडिया की लगातार 5वीं टेस्ट जीत

सेंचुरियन. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका(South Africa) को उसी के घर में सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (team india) की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने पर है.

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले 4 टेस्ट में लगातार जीत दर्ज की थी. यह 5वीं सफलता रही. इस जीत का सिलसिला साउथ अफ्रीका दौरे से ही शुरू हुआ था. जनवरी 2018 के दौरे पर आखिरी टेस्ट यानी जोहानिसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका को 63 रनों से हराया था.

टीम इंडिया ने अपने घर में क्लीन स्वीप किया था
उसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने अक्टूबर 2019 में भारत(India) का दौरा किया था. तब टीम इंडिया ने तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज का आखिरी मैच रांची में हुआ था, जिसमें भारत ने पारी और 202 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब लगातार 5वें टेस्ट में करारी शिकस्त दी है. सभी 5 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही रही है.

भारतीय टीम ने लगातार 5 टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया


कब कहां जीत का अंतर
24-27 जनवरी 2018 जोहानिसबर्ग SA को 63 रनों से हराया
2-6 अक्टूबर 2019 विशाखापट्टनम SA को 203 रनों से शिकस्त दी
10-13 अक्टूबर 2019 पुणे SA को पारी और 137 रनों से हराया
19-22 अक्टूबर 2019 रांची SA को पारी और 202 रनों से हराया
26-30 दिसंबर 2021 सेंचुरियन SA को 113 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने पर नजर
अब भारतीय टीम की नजर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है. यदि टीम इंडिया सीरीज का दूसरा टेस्ट भी जीतती है, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. यह दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. यह मैच जीतने की पूरी संभावना है, क्योंकि यहां खेले गए पिछले टेस्ट में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी.

भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में 8वीं टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से एक में भी सफलता हासिल नहीं की. छह बार मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है, जबकि एक बार 2010 में सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछली बार 2018 में साउथ अफ्रीका ने मेहमान भारतीय टीम को 2-1 से हराया था. भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं टेस्ट सीरीज है.

साउथ अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत
123 रनों से जोहानिसबर्ग 2006/07
87 रनों से डरबन 2010/11
63 रनों से जोहानिसबर्ग 2017/18
113 रन सेंचुरियन 2021/22

Share:

Next Post

कंट्रोल दुकान में मिली गड़बड़़ी, 4 के खिलाफ कार्रवाई

Thu Dec 30 , 2021
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police)  ने खाद्य विभाग (food department)  के साथ शासकीय मूल्य की दुकान (shop)  के निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर करीब एक माह बाद संपूर्ण जांच (thorough investigation) के बाद दुकान (shop) के विक्रेता सहित 4 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (Junior Supply Officer)  शिवसुंदर व्यास (Shivsunder Vyas) […]