खेल

भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से पराजित किया

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला फिर चल पड़ा है. शतकों का तकरीबन तीन साल का सूखा झेलने वाले इस खिलाड़ी ने 2023 के अपने पहले ही मैच में 113 रन की बेहतरीन पारी खेली. विराट की इस पारी की बदौलत भारत (India) ने साल के अपने पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली का यह एक महीने के भीतर दूसरा शतक है. कुल मिलाकर यह उनका 45वां वनडे और ओवरऑल 73वां इंटरनेशनल शतक है. भारत ने गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका को 67 रन से पराजित किया.

मेजबान भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka ODI series) के बीच मंगलवार को गुहावाटी में वनडे मैच खेला गया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने इस मैच में उन 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जो पिछले एक महीने में सबसे कामयाब रहे हैं. इनमें से एक खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और दूसरे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) रहे. सूर्या ने तीन दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ ही टी20 शतक जमाया था. जबकि ईशान ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश दौरे पर वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जमाया था.

ईशान किशन और सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी आलोचना हो रही थी. लेकिन रोहित ने साथी ओपनर शुभमन गिल के साथ 143 रन की साझेदारी कर इस आलोचना को काफी हद तक शांत कर दिया. शुभमन (Shubman Gill) को प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की जगह मिली थी. गिल ने 70 रन की पारी खेल इस फैसले को सही साबित किया. रोहित ने 83 रन की पारी खेली.


रोहित और शुभमन गिल अपनी पारियों को शतक में तब्दीन नहीं कर पाए. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli)ने यह मौका नहीं गंवाया. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए विराट ने 87 गेंद पर 113 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 12 चौके व एक छक्का जमाया. विराट ने अपना शतक 80वीं गेंद पर पूरा किया.

यह विराट कोहली का भारतीय धरती पर 20वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने घरेलू मैदान पर सबसे अधिक वनडे शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह विराट का श्रीलंका के खिलाफ 9वां वनडे शतक है. यह भी एक देश के खिलाफ सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड है. यह संयुक्त रिकॉर्ड सचिन और विराट के नाम ही है.

374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम कभी भी जीत की ओर बढ़ती नजर नहीं आई. उसने 19 रन पर पहला और 23 रन पर दूसरा विकेट गंवाया. जब मेहमान टीम का स्कोर 64 रन था, तब उसने तीसरा विकेट भी गंवा दिया. श्रीलंका की टीम इन झटकों से अंत तक नहीं उबर पाई और आसानी से समर्पण कर बैठी.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत में होना है. भारत समेत सभी टीमें इसी लिहाज से अपनी तैयारी कर रही हैं. ऐसे में भारत की यह जीत बेहद अहम है. इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत देकर बतौर ओपनिंग जोड़ी भरोसा जगाया है. फिर तीसरे नंबर पर विराट ने शतक मारकर संदेश दे दिया कि वे अपनी उस लय में लौट रहे हैं, जो उनके प्रशंसक चाहते हैं. पांचवें नंबर पर केएल राहुल की 39 रन की पारी भी अहम रही. क्योंकि यही वो नंबर है, जिस पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ रही है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारत ने 2023 में वनडे क्रिकेट में ड्रीम स्टार्ट किया है.

Share:

Next Post

10 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

Tue Jan 10 , 2023
1. WHO का बड़ा खुलासा, ज्‍यादा ही नहीं शराब की एक बूंद से भी हो सकता है कैंसर लोगों का मानना है कि कम मात्रा में शराब (Liquor) पीने से शरीर को नुकसान नहीं होता। हालांकि शराब पीने से होने वाले नुकसानों को लेकर कई तरीकों की स्टडी की गई। लेकिन अब एक शोध में […]