बड़ी खबर

10 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. WHO का बड़ा खुलासा, ज्‍यादा ही नहीं शराब की एक बूंद से भी हो सकता है कैंसर

लोगों का मानना है कि कम मात्रा में शराब (Liquor) पीने से शरीर को नुकसान नहीं होता। हालांकि शराब पीने से होने वाले नुकसानों को लेकर कई तरीकों की स्टडी की गई। लेकिन अब एक शोध में हैरान कर देने वाली कही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने दावा किया कि शराब की एक बूंद भी जहर है। जब कोई शख्स एल्कोहल लेता है, तो वह उसी वक्त कैंसर (cancer) अपना मार्ग प्रशस्त कर लेता है, फिर चाहे शराब थोड़ी मात्रा में ली गई हो या ज्यादा मात्रा में। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि शराब शरीर के लिए हानिकारक पेय पदार्थ (harmful beverages) है इससे बचना चाहिए। शराब का ऐसा कोई पैमाना नहीं है कि कम पीने से कुछ नहीं होगा और ज्यादा पीने से आपको कुछ समस्या हो सकती है। डब्ल्यूएचओ के दि लासेंट पब्लिक हैल्थ में छपे लेख के बाद लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

 

2. बिहार : कटिहार में ट्रक से टकराया यात्रियों से भरा ऑटो, 8 लोगों की मौत

बिहार (Bihar) के कटिहार में भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ है. यात्रियों से भरा एक ऑटो ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत (death) हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से शवों (dead bodies) को ऑटो से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है. बताया जा रहा है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के हाइवे-81 दिघरी पेट्रोल पंप के पास ऑटो ट्रक से टकरा गया. इससे ऑटो में सवार 8 सवारियों की दर्दनाक मौत हो गई. आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. उधर, सोमवार को ही यूपी के उन्नाव जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह 4 बजे आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक डीसीएम में पीछे चल रही स्लीपर बस टकरा गई. इसमें बस में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

 

3. कोरोना प्रतिबंधों से बौखलाया चीन, बदले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ उठाया कड़ा कदम

चीन में कोरोना (Corona in China) से हालात बेहद चिंताजनक हैं। जिसके चलते दुनिया के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों से चीन बुरी तरह बौखला गया है और अब बदले की कार्रवाई पर उतर आया है। बता दें कि चीन ने दक्षिण कोरियाई नागरिकों को मिलने वाले शॉर्ट टर्म वीजा पर रोक लगा दी है। दक्षिण कोरिया में मौजूद चीन के दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि जब दक्षिण कोरिया, चीनी नागरिकों को खिलाफ भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों को हटा लेगा तो दूतावास उसके बाद अपनी पॉलिसी को एडजस्ट करेगा। चीन के विदेश मंत्री किन गेंग ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के चीनी नागरिकों के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों पर चिंता जाहिर की थी और इस मुद्दे को लेकर दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन से टेलीफोन पर बातचीत भी की थी। दोनों के बीच बातचीत के एक दिन बाद ही चीन ने यह कदम उठाया है।

 


 

4. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को बड़ी कामयाबी, सरेंडर कर सकते है जेलेंस्की

रूस को युद्ध (war on russia) में यूक्रेन के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. रूस ने डोनेस्क में जबरदस्त हमला किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले में पुष्टि की है. वहीं यूक्रेन के डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि रूस ने एक्सट्रा फोर्सेस के साथ जोरदार अटैक किया है. रूसी हमलों के बाद यूक्रेन सोलेडर शहर में सरेंडर कर सकता है. रूसी हमलों के बाद यूक्रेन शहर में अपने बचे हुए सैनिकों को निकाल रहा है. जबरदस्त हमले और रूसी सेना के दबाओं के आगे यूक्रेन ने घुटने टेक दिए है.

 

5. ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को छोड़ना होगा कैलिफोर्निया शहर, जानें वजह

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी (Britain’s Prince Harry) और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को कैलिफोर्निया शहर को छोड़ने के लिए कहा गया है। फायर फाइटर्स की ओर से चेतावनी दी गई है कि भूस्खलन से लग्जरी घरों को भी नुकसान हो सकता है। मॉन्टेसिटो में 24 घंटे में आठ इंच (20 सेंटीमीटर) तक बारिश होने की आशंका जाहिर की गई है। पहाड़ियों पर पहले से ही कई हफ्तों से बारिश हो रही है। लॉस एंजिल्स से 90 मिनट की दूरी पर बसे इस शहर में आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में रहने वाले हर शख्स को वहां से निकल जाना चाहिए। बता दें कि ओपरा विन्फ्रे और जेनिफर एनिस्टन जैसे अमेरिकी मनोरंजन जुड़ी कई हस्तियां इस शहर में रहती हैं। अग्निशमन विभाग की वेबसाइट में कहा गया, “अब इस जगह को छोड़ दें! यहां तेजी से स्थितियां बदल सकती है। कृपया आपातकालीन अलर्ट पर ध्यान दें।” लाखों डॉलर की लुभावनी संपत्तियां कैलिफोर्निया के ग्रामीण इलाकों में फैली हुई हैं। ये एक पर्वत श्रृंखला की तली पर बसा है, जो पांच साल पहले आग से पूरी तरह तबाह हो गया था।

 

6. इंडोनेशिया में समुद्र के नीचे 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, कोई नुकसान नहीं

मंगलवार तड़के इंडोनेशिया (Indonesia) और पूर्वी तिमोर से दूर समुद्र के नीचे 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप (strong earthquake) आया। भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के अंबोन द्वीप से 427 किलोमीटर (265 मील) दक्षिण में 95 किलोमीटर की गहराई में था। एएफपी समाचार एजेंसी ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए बताया कि इंडोनेशिया और पूर्वी तिमोर से दूर समुद्र के नीचे 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप के झटके तिमोर, मालुकु द्वीपसमूह और पापुआ द्वीपों पर महसूस किए गए। लेकिन नुकसान या पीड़ितों की कोई सूचना नहीं थी। अंबोन में रहने वाले एक इंडोनेशियाई हम्दी ने एएफपी को बताया, मैं बिस्तर पर था, तब मुझे हल्का कंपन महसूस हुआ। मैं उठा और पाया कि मेरे कई दोस्तों ने भी इसे महसूस किया है। इंडोनेशियाई भूभौतिकी एजेंसी ने शुरू में संभावित सुनामी के बारे में चेतावनी दी थी, और फिर चेतावनी हटा ली।

 


 

7. इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन 27 प्रवासी भारतीयों को किया सम्मानित

मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Divas Convention) का आयोजन चल रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हुए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुई। करीब 70 देशों के 3500 से अधिक प्रतिनिधि इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल हुए है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि लंबे अरसे के बाद प्रत्यक्ष रूप से प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ। यहां भाग लेकर मैं बेहद खुश हूं। दुनियाभर से आई हस्तियों का आभार, जो उन्होंने प्रवासी भारतीयों के लिए आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। मुझे उम्मीद है कि जिन्हें भी सम्मान मिला है, यह उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। यह एक यूनिक प्लेटफॉर्म है, जो भारत और प्रवासी समुदाय को जोड़ता है। महात्मा गांधी नौ जनवरी को भारत लौटे थे और इसी की याद में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है।

 

8. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 4276 करोड़ के प्रस्तावों को दी मंजूरी

चीन (China) से उग्र हुए तनाव के बीच सेना (Army) और सरकार (Government) ने बड़ा कदम उठाया है। रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defense Acquisition Council) ने तीन पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों (three capital acquisition proposals) के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (AON) को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय ने इसके बारे में जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि इसमें में भारतीय सेना के दो और भारतीय नौसेना के लिए एक प्रस्ताव शामिल है। इन तीनों पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की कीमत 4,276 करोड़ रुपये मूल्य है। रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने HELINA एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, लॉन्चर और संबंधित सहायक उपकरण की खरीद के लिए एओएन को मंजूरी दी है। इन उपकरणों से उन्नत हल्के हेलीकाप्टर (ALH) को लैस किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इसके शामिल होने से भारतीय सेना की आक्रामक क्षमता मजबूत होगी। इसके अलावा, रक्षा अधिग्रहण परिषद ने डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए वीएसहोराड (आईआर होमिंग) मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए मंजूरी दी है।

 


 

9. तेलंगाना: कार नहर में गिरने से 6 लोगों की मौत

तेलंगाना (Telangana) में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. एक गाड़ी नहर में जा गिरी है. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये हादसा तेलंगाना के सिद्दिपेट (Siddipet) में हुआ है जहां पर एक ही परिवार के 6 लोग वेमुलावडा से बिबि नगर जा रहे थे. लेकिन तभी उनकी गाड़ी (Vehicle) ने नियंत्रण खो दिया और वो एक निर्माणाधीन नहर (canal under construction) में गिर गई. मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. इन सभी की दम घुटने की वजह से मौत हुई. बताया जा रहा है कि परिवार दर्शन (family philosophy) करने के बाद वापस जा रहा था. लेकिन दोपहर 3:40 पर गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और वो सीधे निर्माणधीन नहर में जा गिरी. उस नहर में ज्यादा पानी नहीं था, लेकिन फिर भी क्योंकि गाड़ी में मौजूद लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिली, उन्होंने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया. इस मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है और शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. बड़ी बात ये है कि गाड़ी में मौजूद एक शख्स कुछ समय तक जीवित रहा था. उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर रहीं कि डॉक्टर भी उसे बचा नहीं पाए.

 

10. भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से पराजित किया

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला फिर चल पड़ा है. शतकों का तकरीबन तीन साल का सूखा झेलने वाले इस खिलाड़ी ने 2023 के अपने पहले ही मैच में 113 रन की बेहतरीन पारी खेली. विराट की इस पारी की बदौलत भारत (India) ने साल के अपने पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली का यह एक महीने के भीतर दूसरा शतक है. कुल मिलाकर यह उनका 45वां वनडे और ओवरऑल 73वां इंटरनेशनल शतक है. भारत ने गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका को 67 रन से पराजित किया. मेजबान भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka ODI series) के बीच मंगलवार को गुहावाटी में वनडे मैच खेला गया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने इस मैच में उन 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जो पिछले एक महीने में सबसे कामयाब रहे हैं. इनमें से एक खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और दूसरे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) रहे. सूर्या ने तीन दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ ही टी20 शतक जमाया था. जबकि ईशान ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश दौरे पर वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जमाया था.

Share:

Next Post

प्रगति में प्रवासियों का योगदान

Wed Jan 11 , 2023
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री प्रवासी भारतीयों की प्रतिभा विकसित देशों तक प्रतिष्ठित हो रही है। नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहली बार प्रवासी भारतीयों पर ध्यान केंद्रित किया है। नरेन्द्र मोदी अपनी प्रत्येक विदेश यात्रा में प्रवासियों से संवाद करते हैं। विगत आठ वर्षों के दौरान विदेशों में प्रवासी भारतीयों के अभूतपूर्व सम्मेलन हुए हैं। इनमें […]