विदेश

कोविड-19 बीमारी के दौरान दुनिया को टीकों का निर्यातक बना भारत, अमेरिका ने स्वीकारी देश की क्षमता

वाशिंगटन। कोविड महामारी से लड़ते हुए भारत ने अपनी क्षमताओं का अहसास दुनिया को कराया है। कोरोना वायरस बीमारी के दौरान भारत दुनिया के लिए कोविड-19 टीकों का निर्यातक रहा। व्हाइट हाउस ने भी वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के खिलाफ टीकों की आपूर्ति में देश की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया है।

भारत रहा टीकों का प्रमुख निर्यातक देश
व्हाइट हाउस कोरोनावायरस रिस्पांस कोऑर्डिनेटर डॉ आशीष झा ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी अविश्वसनीय विनिर्माण क्षमता के कारण भारत टीकों का एक प्रमुख निर्यातक रहा है। एक सवाल का जवाब देते हुए डॉ. आशीष झा ने कहा कि आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका की क्वाड साझेदारी में रणनीतिक सुरक्षा संवाद में कोरोना वायरस जो बाइडेन प्रशासन के लिए प्रमुख विषय था। डॉ. आशीष ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत दुनिया के लिए वैक्सीन का एक महत्वपूर्ण निर्माता है। खुद के लिए नहीं. दुनिया को वैक्सीन की आपूर्ति करने के बाइडेन प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए आशीष झा ने कहा कि अमेरिका सभी निम्न और मध्यम आय वाले देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराना जारी रखेगा।


अमेरिका में आए सभी वैरियंट बाहर देशों से
लगभग 100 देशों में COVAX के जरिए मुफ्त टीके प्राप्त करने के योग्य हैं। अमेरिका में आने वाले कोरोना के सभी वैरियंट बाहर के देश से आए थे। यह गलत सोच है कि हम दूसरे देशों के लिए अपने दरवाजे बंद कर लें, महत्वपूर्ण यह है कि सभी देशों में टीकाकरण कराएं। अमेरिका दुनिया के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। झा ने कहा कि बाइडेन ने वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले अमेरिकी राष्ट्रपतियों से हटकर काम किए हैं। अमेरिका और दुनिया की सुरक्षा के लिए 4.02 बिलियन यूरो की मदद सिर्फ एक छोटा सा निवेश है।

Share:

Next Post

अक्षय की फिल्‍म ‘राम सेतु’ से बजट के हिसाब से रही पीछे, अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ निकली आगे

Wed Oct 26 , 2022
मुंबई । हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) के दो बड़े सितारे मिलकर भी इस बार दिवाली धमाका नहीं कर पाए। जिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली दिवाली पर रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने करीब 26 करोड़ रुपये से ऊपर की ओपनिंग ली थी, उनकी इस दिवाली पर रिलीज फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) बड़ी मुश्किल से […]