बड़ी खबर

रक्षा के मोर्चे पर और मजबूत हुआ इंडिया! 39 करोड़ के 5 सौदे मंजूर, जानें मिसाइल-डिफेंस गन्स से लेकर रडार में क्या है खास

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की घोषणा‌ से पहले भारत सरकार (India Goverment) ने सशस्त्र बलों (armed forces) की लड़ाकू क्षमताओं को और ज्यादा बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने शुक्रवार (1 मार्च) को 39,125 करोड़ रुपये के पांच प्रमुख समझौते (five major agreements) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत मिसाइलें, एंटी एयरक्राफ्ट गन, एयरो-इंजन, रडार और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की खरीद शामिल है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समझौते के तहत 220 से अधिक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों (BrahMos supersonic cruise missiles) की खरीद होगी. इसके लिए 19,519 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ हुआ समझौता
भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन युद्धपोतों के लिए 450 किलोमीटर की विस्तारित सीमा वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें खरीदी जाएंगी. यह समझौता भारत-रूसी संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने रक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 988 करोड़ रुपये का एक और समझौता संबंधित शिपबॉर्न ब्रह्मोस वर्टिकल लॉन्च सिस्टम के साथ हुआ है.


एयरफोर्स के लिए भी समझौता
निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलएंडटी के साथ भारतीय वायुसेना के दो समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इनमें से एक देश में चुनिंदा स्थानों की टर्मिनल एयर डिफेंस के लिए एल-70 एयर डिफेंस बंदूकों के डेरिवेटिव, क्लोज-इन हथियार प्रणालियों के लिए 7,669 करोड़ रुपये का सौदा है.

दूसरा सौदा 5,700 करोड़ रुपये का है जो चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर मौजूदा लंबी दूरी के भारतीय वायु सेवा के रडारों को बदलने और बढ़ाने के लिए 12 हाई पावर रडार (HPRs) के लिए है. इससे सैन्य बलों की ताकत में इजाफा होगा.

मिग विमानों के इंजन पर भी हुआ करार
एक और समझौता मिग-29 लड़ाकू विमानों के लिए आरडी-33 एयरो-इंजन के लिए है. इस इंजन का उत्पादन कोरापुट में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स द्वारा रूसी सहयोग से 5,250 करोड़ रुपये में किया जाएगा. 80 नए इंजन भारतीय वायुसेना के बेड़े में लगभग 60 डबल इंजन वाले मिग-29 की परिचालन क्षमता को बनाए रखने में मदद करेंगे. इन विमानों को पहले मार्च 2008 में रूस के साथ 3,842 करोड़ रुपये के समझौते के तहत नए एवियोनिक्स और हथियारों के साथ उन्नत किया गया था.

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव से पहले क्यों चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मिलने पहुंच गए BJP-AAP और कांग्रेस समेत बड़े दल?

Sat Mar 2 , 2024
नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, “सात राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी, बीजपी, सीपीआई (एम), कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों से- बसपा, सपा और अपना दल हमसे मिलने आए. इन सभी का कहना है कि […]