बड़ी खबर

भारत देगा चीन की हर चाल को मात, लद्दाख में जल्‍द शुरू होगा न्योमा रनवे, पलक झपकते ही गरजने लगेंगे फाइटर जेट

नई दिल्‍ली (New Delhi) । वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध के बीच भारत न्योमा एयरबेस (Nyoma Airbase) का काम तेजी से कर रहा है और अक्टूबर के महीने तक ये काम पूरा भी हो जाएगा. चीन की चालों का भारत उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है. इस एयरबेस का काम जल्दी पूरा करने के लिए शिफ्टों में काम चल रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 218 करोड़ रुपये की इस परियोजना की आधारशिला पिछले सितंबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखी थी और इसका नेतृत्व बीआरओ महिला अधिकारियों के एक दल करता है. राजनाथ सिंह ने उस समय कहा था कि न्योमा एयरबेस सशस्त्र बलों के लिए “गेम-चेंजर” होगा.

क्या है एयरबेस की खासियत
सितंबर 2023 में बीआरओ प्रमुख का पदभार संभालने वाले श्रीनिवासन ने कहा कि न्योमा एयरबेस का काम अगले साल के अंत तक तैयार हो जाएगा. इस एयरबेस पर बुनियादी ढांचा, हैंगर सहित हवाई यातायात नियंत्रण भवन और हार्ड लैंडिंग (वाहनों और विमानों की पार्किंग के लिए कठोर सतह वाले क्षेत्र) जैसी सुविधाएं होंगीं. उन्होंने कहा, “यह लद्दाख सेक्टर में बीआरओ द्वारा क्रियान्वित की जा रही सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है.” एलएसी से 23 किमी दूर 13,700 फीट की ऊंचाई पर चल रहे इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व महिला कॉम्बैट इंजीनियर कर्नल पोनुंग डोमिंग कर रही हैं.


इस तरह भारत देगा चीन को मात
1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद दशकों तक न्योमा हवाई पट्टी उपयोग से बाहर थी, इससे पहले सितंबर 2009 में भारतीय वायुसेना ने इसे फिर से सक्रिय किया और पहली बार वहां एक एएन-32 परिवहन विमान उतारा. भारतीय वायुसेना ने चीन के साथ चल रहे एलएसी विवाद सहित सेना की आगे की तैनाती के समर्थन में अपने C-130J विशेष अभियान विमान, AN-32 और हेलीकॉप्टरों को न्योमा से संचालित किया है.

सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के पूर्व महानिदेशक एयर मार्शल अनिल चोपड़ा (सेवानिवृत्त) ने कहा, न्योमा लेह की तुलना में बेहतर और समतल घाटी में है और एलएसी के करीब है, और इस प्रकार यह भारतीय वायु सेना के लिए लड़ाकू और परिवहन संचालन दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण एयरबेस साबित होगा.

Share:

Next Post

हत्यारे अमीर सरफराज के सफाये पर सरबजीत सिंह की बेटी बयान, बोलीं - 'खुशी है लेकिन न्याय पूरा नहीं हुआ'

Mon Apr 15 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंजाब (Punjab) के तरनतारन निवासी सरबजीत सिंह (Sarabjeet Singh) की हत्या करने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज (underworld don amir sarfaraz) की पाकिस्तान के लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना पर सरबजीत (Sarabjit) की बेटी स्वपनदीप कौर (daughter Swapandeep Kaur) का बयान सामने आया है. […]