खेल बड़ी खबर

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द, कोरोना संकट बढ़ न जाए इसलिए दोनों बोर्ड ने लिया फैसला

डेस्क: भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर (manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (old Trafford) मैदान में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच (fifth and last test match) को रद्द कर दिया गया है. सीरीज में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले और न बढ़ जाए, इस वजह से बोर्ड ने यह फैसला लिया है. चौथे टेस्ट मैच तक टीम इंडिया सीरीज (team india series) में 2-1 से आगे चल रही थी.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पांचवें टेस्ट मैच को रद्द किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ”बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि करता है कि एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के पुरुषों के बीच पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है. कोविड-19 मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका की वजह से भारत एक टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है.”

बीसीसीआई अधिकारियों के बीच शुक्रवार को बैठक चल रही थी, जिसमें स्थगन की संभावनाओं और कितने दिनों के लिए टाला जाएगा, इस पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन फिर बाद में पांचवें टेस्ट मैच को रद्द किए जाने का ही फैसला लिया गया. इससे पहले, दिनेश कार्तिक ने पांचवें टेस्ट मैच के शुक्रवार से नहीं खेले जाने की भी बात कही थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि आज कोई भी खेल नहीं होगा. उन्होंने लिखा, ”नो प्ले टुडे, ओके टाटा, बाय-बाय.”


बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इस बीच टीम में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया था. असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.

बीते दिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करवाई गई थी, जोकि निगेटिव आई थी. इसके बाद दोनों बोर्ड ने मैच को तय समय यानी शुक्रवार से शुरू करने पर ही सहमति जताई थी. लेकिन फिर हुई बोर्ड की बातचीत में आखिरी टेस्ट मैच को टालने का फैसला लिया गया.

Share:

Next Post

Flying Dutchman Ship: 400 सालों से समुद्रों में भटक रहा है ये श्रापित जहाज, जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य

Fri Sep 10 , 2021
नई दिल्ली। आपने कभी न कभी फ्लाइंग डचमैन शिप (flying dutchman ship) के बारे में जरूर सुना होगा। अगर नहीं, तो आज हम इसी जहाज (ship) के रहस्यों के बारे में बात करने वाले हैं। मान्यता है कि ये भूतिया जहाज (ghost ship) पिछले 400 सालों से श्रापित (cursed for 400 years) होकर समुद्रों में […]