व्‍यापार

कई देशों को रोटी खिला रहा भारत, गेहूं का निर्यात बढ़कर 1.5 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली: गेहूं का निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान 29.29 फीसदी बढ़कर 1.50 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.17 अरब डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

हालांकि सरकार ने मई में गेहूं के निर्यात पर बैन लगा दिया था, लेकिन अनुरोध करने वाले देशों की खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए थोड़ा बहुत निर्यात करने की अनुमति है. मंत्रालय ने कहा कि बासमती चावल का निर्यात भी अप्रैल-नवंबर 2022 के दौरान 39.26 फीसदी बढ़कर 2.87 अरब डॉलर का हो गया, जबकि इसी अवधि में गैर-बासमती चावल का निर्यात 5 फीसदी बढ़कर 4.2 अरब डॉलर का रहा.

8 महीनों में गेहूं का निर्यात 29.29 फीसदी बढ़कर 150.8 करोड़ डॉलर
चालू वित्त वर्ष के 8 महीनों में गेहूं का निर्यात 29.29 फीसदी बढ़कर 150.8 करोड़ डॉलर का हो गया, जो अप्रैल-नवंबर 2021 में 116.6 करोड़ डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष के 8 महीनों में कृषि और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स का निर्यात 16 फीसदी बढ़कर 17.43 अरब डॉलर का हो गया.


FY23 में कृषि और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स के लिए 23.56 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य
मंत्रालय ने कहा, ‘‘वर्ष 2022-23 में, कृषि और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स के लिए 23.56 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया गया है और चालू वित्त वर्ष के 8 महीनों में 17.435 अरब डॉलर का निर्यात पहले ही हासिल किया जा चुका है.’’

दाल का निर्यात 90.49 फीसदी बढ़कर 39.2 करोड़ डॉलर पर
चालू वित्त वर्ष के 8 महीनों में दाल का निर्यात 90.49 फीसदी बढ़कर 39.2 करोड़ डॉलर का रहा. इसी तरह, डेयरी प्रोडक्ट्स का निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान 33.77 फीसदी बढ़कर 42.1 करोड़ डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 31.5 करोड़ डॉलर रहा था.

Share:

Next Post

Covid से फिर घिरेगी दुनिया? चीन में BF.7 का कहर, US का घातक XBB1.5 भारत पहुंचा

Sat Dec 31 , 2022
वाशिंगटन: बीते 2 वर्षों में दुनिया को अपनी चपेट में लेने के बाद कोरोनावायरस ने अभी चीन में हाहाकार मचाया हुआ है, और अब अमेरिका में भी एक नए वेरिएंट ने संक्रमण की रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है. चीन में जहां ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट (Coronairus BF.7 Variant) की वजह से संक्रमण की नई […]